नई दिल्लीः बिहार से गिरफ्तार हुए शरजील इमाम के वाटसएप मैसेज और ग्रुप्स की जांच के दौरान पता चला है कि शरजील से पीएफआई से जुडे कुछ लोग भी संपर्क में थे. लिहाजा दिल्ली पुलिस अब यह जानना चाह रही है कि शरजील का संबंध कहीं पीएफआई से तो नहीं है. दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम से जुडे़ दो वीडियो जांच के लिए सीएफएल भेजे हैं और उसकी आवाज का नमूना लेने की तैयारी कर रही है. शरजील को मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया था और इसके पहले दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा समेत देश भर में उसके खिलाफ लगभग 5 मुकदमे दर्ज हुए हैं.


मुकदमा दर्ज होने के फौरन बाद से शरजील फरार चल रहा था. शरजील ने अपने भाषणों में देश को बांटने की बात कही थी और उसके भाषण दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय समेत पटना में भी पाए गए हैं. शरजील को आज सुबह दिल्ली लाया गया जहां दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे साकेत स्थित पटियाला हाउस के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. शरजील को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर लिया है.


गौरतलब है कि शरजील के भड़काऊ भाषणों ने सनसनी मचा दी थी और दिल्ली पुलिस ने खुद सज्ञांन लेकर उसके खिलाफ देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के फौरन बाद शरजील भाग तो गया लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसकी गहन जांच शुरू कर दी और दिल्ली पुलिस की इस गहन जांच में अहम खुलासे हुए हैं.


जांच से जुडे़ एक आला अधिकारी ने बताया कि शरजील की अब तक की जांच के दौरान पता चला है कि वो ऐसे कुछ लोगो के संपर्क मे था जो पीएफआई से जुडे हुए है और जांच एजेंसियो को शक है कि पीएफआई के खातो से ही इन हिसांत्मक प्रदर्शनो के लिए पैसा गया है लिहाजा इस बात की जांच की जा रही है कि कही शरजील भी पीएफआई से सीधे तौर पर जुडा है या नही।


सूत्रों ने बताया कि अब तक की पूछताछ के दौरान शरजील ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे दंगा भड़के वो अपना विरोध प्रकट कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि शरजील से हुई आरंभिक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने शरजील से जुड़े दो वीडियो जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिए हैं जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि शरजील ने जो भाषण दिए उनमे किसी भी तरह से कोई मिलावट नही की गई है.


एक आला अधिकारी के मुताबिक एफएसएल से आई रिपोर्ट को दिखा कर भी शरजील से पूछताछ होगी जिससे सच सामने आ सके, इसके लिए शरजील की आवाज का नमूना भी लिया जा रहा है. इस आवाज से सीडी में मौजूद आवाज का मिलान किया जायेगा.


पुलिस जानना चाहती है कि देश तोड़ने वाला जो भाषण शरजील ने दिया उसकी स्क्रिप्ट तैयार करने में किन लोगों ने उसकी मदद की थी. साथ ही पुलिस शरजील और विधायक अमानुल्ला के रिश्तों को भी खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस जानना चाहती है कि शरजील ने देश तोडने वाला भाषण क्यों दिया और अलीगढ़ में भाषण देते समय कौन लोग उसके साथ मौजूद थे. साथ ही 13 दिसबंर को किन लोगों के साथ जामिया के बाहर था? पीएफआई के लोगों को जानता है या नहीं? एफआईआर होने के बाद किन लोगों के संपर्क में था और किन लोगो ने उसे छुपाने में मदद की?


दिल्ली पुलिस ने शरजील पर फंदा कसने की पूरी तैयारी की हुई है औऱ यदि एफएसएल जांच में यह साबित हो गया कि सीडी से छेड़छाड़ नहीं हुई है और आवाज भी शरजील की ही है. साथ ही अगर यह तथ्य भी मिले कि उसके संबंध पीएफआई से हैं तो आने वाले दिन शरजील को खासे भारी पड़ सकते हैं.