बिहार में क्राइम रोकने के लिए पुलिस करेगी 'चाय पे चर्चा'
मुंगेर: बिहार में मुंगेर पुलिस ने चाय पे चर्चा का विचार दिया है जिसके तहत लोग अपने इलाके में अपराध से जुड़ी सूचना गश्ती दल के साथ साझा करेंगे.
अवैध हथियार कारोबार के लिए कुख्यात इस जिले में अपराध से असरदार तरीके से निपटने के लिए यह विचार मुंगरे के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का है. एसपी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत गांव के लोग चाय पे चर्चा के दौरान अपने इलाके के क्राइम की सूचना गश्ती दल के साथ साझा करेंगे.
गश्ती दल को हस्ताक्षर वाला एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें लोगों के सिगनेचर लिए जाएंगे. ताकि यह पता चल सके कि गश्ती दल लोगों से मिल रहा है. इसके अलावा गांव के लोगों को पुलिस मित्र कार्ड दिया जाएगा जिसमें एसपी का दस्तखत होगा. इसमें अपराध को कम करने के उनके प्रयासों की सराहना होगी .
एसपी ने कहा कि इससे गांव के लोगों के साथ पुलिस के बेहतर संबंध बनाने में मदद मिलेगी.