Haryana Farmers Protest: हरियाणा में किसानों ने मंगलवार (6 जून) को सूरजमुखी बीज की एमएसपी (MSP) पर खरीद करने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) जिले के शाहबाद (Shahabad) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया था. प्रदर्शन कर रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
बीकेयू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी के आह्वान पर किसानों ने शाहबाद के पास दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया था. प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी बीज नहीं खरीद रही है और इसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपये एमएसपी के मुकाबले लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार को सूरजमुखी बीजों की खरीद 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने सरकार को सोमवार तक का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. प्रदर्शनकारियों की ओर से राजमार्ग जाम किए जाने के बाद पुलिस को यातायात को अन्य मार्गों और संपर्क मार्गों के लिए मोड़ना पड़ा. जिस जगह पर किसानों ने राजमार्ग जाम किया था, उसके पास भारी पुलिस बल तैनात था.
चढूनी ने धरना स्थल पर कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती, हमारा विरोध जारी रहेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भावांतर भरपाई योजना में सूरजमुखी के बीज को शामिल करने के सरकार के कदम के खिलाफ हैं. इसके तहत सरकार एमएसपी से नीचे बेची गई उपज के लिए 1,000 रुपये प्रति क्विंटल का निश्चित मुआवजा देगी.
सूरजमुखी के बीज की MSP पर खरीद की जाए
उन्होंने मांग की कि सूरजमुखी के बीज की एमएसपी पर खरीद की जाए. सूरजमुखी के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कहा था कि सूरजमुखी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे हैं और निजी व्यापारियों को अपनी उपज बेचकर किसानों को 1,500 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है.
(Input- PTI)
ये भी पढ़ें-
Delhi Ordinance Row: अखिलेश यादव से कल मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल, क्या बोले सपा प्रमुख?