नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में मर्डर और दिल्ली के स्कूल में रेप की घटना के बाद दिल्ली सरकार सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर कई एलान किए हैं. सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के मद्देनजर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर स्कूल में काम करने वाले हर टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिरेशन तीन हफ्तों में कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो स्कूल या कर्मचारी ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा, "एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जा रही है, यह कमेटी दिल्ली के स्कूलों के सिस्टम, सीसीटीवी और पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर रिपोर्ट देगी." मनीष सिसोदिया ने कहा, "जब तक देश के बड़े प्राइवेट स्कूलों को राजनीतिक संरक्षण से मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक ये अपनी मनमानी करते रहेंगे."