Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में दी गई एप्लिकेशन
Police Remand: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मुख्य आरोपी जफर हयात (Jafar Hayat) को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लेने के लिए आज कोर्ट (Court) में एप्लिकेशन (Application) दी गई.
Jafar Hayat Police Remand: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मुख्य आरोपी जफर हयात (Jafar Hayat) को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लेने के लिए आज कोर्ट (Court) में एप्लिकेशन (Application) दी गई. जफर हयात अभी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में है. इस मामले पर कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने जफर से कई घंटों पूछताछ भी की है और मामले जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की. तो वहीं कोर्ट से परमिशन लेकर एसआईटी (SIT) ने भी जफर से पूछताछ की है. एसआईटी ने जफर से हिंसा की साजिश (Conspiracy Of Violence) और फंडिंग को लेकर सवालात किए. इसके बाद आज आरोपी को रिमांड (Remand) पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में एप्लिकेशन दिया है.
इससे पहले जफर हयात को 5 जून को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जफर के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया.
जफर और उसके तीन साथियों की मांगी रिमांड
कानपुर हिंसा मामले में जफर हयात हाशमी को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसको जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने रिमांड के लिए दस्तावेज तैयार किये और बुधवार को कोर्ट में पेश किए गए. ये दस्तावेज एसआईटी के मुख्य विवेचक त्रिपुरारी पाण्डेय की ओर से कोर्ट में पेश किये गए और जेल में बंद मास्टर माइंड हयात उमर और उसके तीन साथियों की पुलिस रिमांड मांगी गई.
मास्टरमाइंड हयात जफर के मोबाइल में सपा नेताओं के नाम
कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) की जांच (Investigation) कर रही पुलिस पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोन (Mobile Phone) और व्हाट्सएप भी खंगाल रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए चेहरे सामने आ रहे हैं. हिंसा के मास्टरमाइंड (Mastermind) हयात जफर हाशमी (Jafar Hayat Hashmi) के मोबाइल में कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं. इस व्हाट्सएप ग्रुप में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki), सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी (Amitabh Bajpai) का भी नाम सामने आया है. सवाल उठ रहा है कि ये एक ऐसा ग्रुप है जिससे लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. उस ग्रुप में समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम कैसे है? वहीं अब बीजेपी (BJP) ने समाजवादी पार्टी (SP) नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.