नई दिल्ली: दिल्ली-यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत वहां मौजूद हैं. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राकेश टिकैत से आकर बात की. गाजियाबाद एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने राकेश टिकैत से करीब पंद्रह मिनट तक बात की. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस फिलहाल आज रात किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगी.


सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के अधिकारी सुबह मीटिंग कर सकते हैं. सुबह होने वाले मीटिंग के बाद ही पुलिस का एक्शन प्लान सामने आ सकता है. कुल मिलाकर पुलिस किसानों से बातचीत भी कर रही है और अपनी आगे की रणनीति पर भी काम कर रही है. बता दें कि पुलिस प्रशासन ने किसानों को जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. दिन में पुलिस और आरएएफ की गाजीपुर बॉर्डर पर भारी तैनाती थी. बाद में रात में आरएएफ की तैनाती कम हो गई.


गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह से जब एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया गया कि क्या आज रात कोई एक्शन लिया जाएगा तो उन्होंने केवल इतना कहा की अभी स्वास्थ्य की जानकारी लेने आए थे. सूत्रों मुताबिक, सुबह में शीर्ष स्तर के अधिकारी वो संभवत: धरना स्थल पर आएंगे, फिर आगे की क्या रणनीति होगी इसका फैसला होगा. प्रशासन के लोग राकेश टिकैत के संपर्क में हैं.


इससे पहले राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान वो भावुक भी हो गए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे गाजीपुर बॉर्डर से नहीं हटेंगे. उन्होंन कहा कि जब तक कानून की वापसी नहीं होगी, वो यहां से नहीं जाएंगे.


राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रशासन हमसे बात कर रहा है और दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक के लोग हमारे बुजुर्ग पर लाठियां चला रहे हैं. जो हमारे साथ आए हैं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.'' उन्होंने कहा कि किसानों के साथ गद्दारी हुई है. इसी दिल्ली से किसानों को इंसाफ मिलेगा.


बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने की कवायद, लोकसभा अध्यक्ष की सर्वदलीय बैठक कल दोपहर 2 बजे