नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बिहार पुलिस अब सुशांत की पूर्व गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे से पुछताछ करने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंकिता ही वो शख़्स थीं, जिन्होंने सबसे पहले सुशांत और रिया के बीच चल रहे तनाव की जानकारी सुशांत के परिवार को दी थी, जिसके बाद परिवार ने मुंबई पुलिस से सुशांत की मौत के मामले में रिया कनेक्शन की जांच करने की मांग की थी.


सुशांत की मौत के बाद अंकिता उनके परिवार से मिलने मुंबई वाले घर पर भी गई थीं. अंकिता और सुशांत के पिता के बीच करीब एक घंटे लंबी बातचीत हुई थी. सूत्रों के मुताबिक उसके बाद ही सुशांत के पिता ने पहली बार पुलिस से कहा था कि रिया की भूमिका की जांच होनी चाहिए. खबरें तो ऐसी भी थीं कि अंकिता पटना भी गई थीं. बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुशांत सिंह की मौत के बाद अंकिता लोखंडे दो बार पटना गई थीं.


उसी दौरान अंकिता, सुशांत सिंह की बहन श्वेता से मिली थीं. क्योंकि श्वेता और अंकिता काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और दोनों में अच्छे संबंध थे, तो अंकिता ने अपने और सुशांत सिंह के ये चैट श्वेता को दिखाए थे.


अंकिता लोखंडे ने सुशांत के परिवार वालों को बताया है कि फ़िल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था, तब दोनों के बीच में चैट से ही काफी बात हुई थी. सुशांत ने काफी भावुक होकर अंकिता को बताया, "वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं, वो इसे ख़त्म करना चाहते हैं. क्योकि रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी हैरास कर रही हैं." यही चैट बिहार पुलिस की जांच का हिस्सा बन गई है.


इन चैट को देखने के बाद ही परिवार का शक रिया और उसके परिवार पर और गहरा हो गया. अब बिहार पुलिस इसी मामले में अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ करने जा रही है. वहीं, अंकिता को मुंबई पुलिस ने भले ही जांच का हिस्सा नहीं बनाया, लेकिन अनौपचारिक बातचीत के दौरान अंकिता ने पुलिस को ये कहा है कि सुशांत जिसके साथ भी रह रहे थे, उन्होंने ना तो उसे संभाला और ना समझा इसीलिए सुशांत कही खो गए.


पुलिस ने अंकिता लोखंडे का बयान दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच में अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने और सुशांत के बारे में जो बातें उन्होंने कहीं वो ये...


1- 2016 में अचानक सुशांत मेरी जिंदगी से चला गया था


2- हमारा प्यार गहरा था. वो अचानक खत्म नहीं हो सकता था, लेकिन वो चला गया


3- ऐसा होता नहीं है, लेकिन ऐसा हुआ और वो क्यों हुआ ये समझ से परे था


4- मैंने उसे बच्चे की तरह संभाला था, वो बेहद इंट्रोवर्ट था उसे बेहद संभाल कर रखना पड़ता था


5- अपनी बातें कहता नहीं था उसे समझना पड़ता था


6- लेकिन छोड़ कर जाने के बाद उसने कभी मुझसे बात करने की कोशिश नहीं की


7- मुझे विश्वास था कि सुशांत हमारे प्यार को समझेगा और वापस आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ


8-क्यों नहीं आया ये आज तक मुझे समझ नहीं आया


9- 2016 के बाद उसके जीवन में रिया आई, मुझे लगता है जिनके साथ भी वो रहा वो समझ नहीं पाए और संभाल भी नहीं पाए और सुशांत कहीं खो गया.


10- मैं उसकी जिंदगी में होती तो वो जिंदा होता और आज हमारे बीच होता


यह भी पढ़ें.


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला: महाराष्ट्र सरकार ने कहा- CBI को नहीं सौंपा जाएगा केस


सुशांत सिंह के दिमाग से खेल रहीं थी रिया चक्रवर्ती, केके सिंह के वकील ने लगाए गंभीर आरोप