श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में शनिवार को एक नाका पार्टी पर आतंकवादियों की तरफ से की गयी गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक वाहन से आए आतंकवादियों ने शनिवार को शाम हंदवाड़ा के चोगुल में एक ‘बैरीकेड’ पर पुलिस के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कांस्टेबल अब्दुल करीम घायल हो गया और बाद में एक अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया कि वाहन में सवार आतंकवादी भागने में सफल रहे.
हंदवाड़ा में नाका पार्टी पर आतंकवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद
एजेंसी
Updated at:
01 Jan 2017 08:42 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -