पुलिसकर्मी से शख्स ने पूछा- 'अरे सर, मास्क कहां है आपका?', पुलिसवाले ने छीन लिया मोबाइल
इंदौर देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है, जहां प्रशासन ने इस महामारी से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है.
इंदौर: मोटरसाइकिल चलाते वक्त मास्क नहीं पहनने के बारे में सवाल किए जाने पर भड़के पुलिस आरक्षक ने वाहन सवार के साथ कथित रूप से बदसलूकी की और उसका मोबाइल छीन लिया. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आयी. मामले में पीड़ित व्यक्ति आकाश विश्वकर्मा ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा को संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
डीआईजी ने बताया कि उन्होंने अपने एक मातहत अफसर को विश्वकर्मा की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए हैं. इस बीच, घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें से एक वीडियो में एक पुलिस आरक्षक मास्क पहने बगैर मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी के पास ही चल रहे एक अन्य वाहन सवार की आवाज सुनायी पड़ रही है- "अरे सर, मास्क कहां है आपका?" पुलिसकर्मी इस सवाल के तुरंत बाद मोबाइल छीनता दिखायी दे रहा है जिससे उसका वीडियो बनाया जा रहा था.
मास्क नहीं पहनने पर है 200 रुपये जुर्माना इंदौर, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है जहां प्रशासन ने इस महामारी से बचाव के उपाय अपनाने को लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है. इसमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से मौके पर ही 200 रुपये का जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. जिले में इन दिनों सरकारी कारिंदों को जगह-जगह उन लोगों से जुर्माना वसूलते देखा जा सकता है जो मास्क पहने बगैर घर से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IT कंपनियों में अब 31 दिसंबर तक 'वर्क फ्रॉम होम', सरकार ने जारी किया निर्देश सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक को भेजा लीगल नोटिस, 35 करोड़ के ऑफर का लगाया था आरोप