Aligarh: पत्नी सहित नाले में जा गिरा स्कूटी पर सवार पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल
Policeman Fall in Open Drain: यूपी के अलीगढ़ में एक पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए जा रहा था और रास्ते में खुले नाले में जा गिरा. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
Policeman Fell into Drain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में स्कूटी पर सवार एक पुलिसकर्मी (Policeman) अपनी पत्नी (Wife) के साथ पानी से भरे खुले नाले में गिर (Fell In Drain) गया. ये घटना सीसीटीवी (CCTV Footage) में रिकॉर्ड हो गई. इस मामले में अलीगढ़ नगर निगम (Aligarh Municipal Corporation) की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. दरअसल अलीगढ़ में एक दिन पहले जमकर बारिश (Heavy Rain) हुई जिससे जगह-जगह पर जलभराव (Water Logging) हो गया जिस कारण खुले हुए नाले (Open Drain) का पुलिसकर्मी को अंदाजा ही नहीं लगा और वो स्कूटी पर सवार पत्नी समेत नाले में जा गिरा. आसपास के लोगों को पता चला तब कहीं जाकर दोनों लोगों को बाहर निकाला गया. ये पुलिसकर्मी डायल 112 (Dial 112) पर तैनात है.
मामला क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर तिराहे का है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी दयानंद सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ रामघाट रोड पर डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने के लिए गए थे. वहां नाला खुला हुआ था जिसमें पानी भरा होन के कारण पता ही नहीं चला और वो उसमें गिर गए.
#WATCH | Uttar Pradesh: A policeman and his wife tavelling on a scooter to a hospital fell into a drain inundated with rainwater in Aligarh (18.06) pic.twitter.com/idrYtyZlLK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2022
इस तरह घटी घटना
घटना को लेकर पुलिसकर्मी दयानंद सिंह ने बताया, वो शनिवार को अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए एक प्राइवेट डॉक्टर के पास जा रहे थे. बारिश के चलते सड़क पर जलभराव की स्थित बनी हुई थी. जैसे ही वह किशनपुर तिराहे के पास पहुंचे, वहां जलभराव ज्यादा होने के चलते रोड और नाले में फर्क नजर नहीं आया. धोखे से स्कूटी नाले में गिर गई. स्कूटी सवार पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी भी स्कूटी सहित नाले में जा गिरे. मौके पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को नाले से बाहर निकाला. हादसे में दोनों को चोटें भी आईं हैं.
नगर निगम की लापरवाही
चश्मदीद एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver) विनोद कुमार कश्यप ने बताया कि बरसात के दौरान अक्सर यहां पानी भर (Water Logging) जाता है. जिससे पता नहीं लग पाता कि आगे गड्ढा (Drain) है भी या नहीं. इस गड्ढे के कारण पहले भी कई घटनाएं (Incidence) घट चुकी हैं. बावजूद इसके नगर निगम (Municipal Corporation) कभी इस पर कोई ध्यान नहीं देता. कई बार इसे लेकर शिकायत भी दी गई है. शायद नगर निगम कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: प्रॉपर्टी विवाद में नाले में घुसकर महिलाओं ने की मारपीट, जमकर चले लात-घुसे
ये भी पढ़ें: Champawat News: नाली में सड़ रही हैं स्कूल की किताबें, शिक्षा विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप