नई दिल्ली: मधु विहार पुलिस स्टेशन ने आज अपने कोरोना वॉरियर्स का स्वागत किया. ये पुलिस वाले लोगों की सेवा करते हुए खुद कोरोना की चपेट में आ गए थे. मधु विहार पुलिस स्टेशन के 11 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए थे. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. ये सभी लोग माइल्ड सिम्पटम्स वाले थे. ये सभी पुलिसकर्मी अप्रैल मई के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इन्होंने ना सिर्फ कोरोना को मात दी, बल्कि आज वापस अपना फर्ज निभाने के लिए ड्यूटी जॉइन करने के लिए हाजिर हो गए.


इन कोरोना वॉरियर्स का स्वागत धूमधाम से हुआ. मधुविहार पुलिस स्टेशन के गेट से लेकर थाने के अंदर तक रेड कार्पेट बिछाई गई. पुलिसकर्मियों ने फूल मालाओं के साथ खड़े होकर इन वॉरियर्स को सलामी दी. ढोल नगाड़ों के साथ इनका स्वागत हुआ. इस मौके पर ACP विजय कुमार अपनी टीम के स्वागत के लिए मौजूद रहे.


मधु विहार थाने के SHO  संजीव कुमार लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद करते रहे. लोगों की मदद करते-करते खुद कोरोना के शिकार हो गए. SHO संजीव कुमार ने बताया कि सिम्पटम्स माइल्ड ही रहे. टेस्ट के बाद से ही उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया. उनका कहना है कि टीम के जोश में कोई कमी नहीं आयी है. आगे भी उसी जज़्बे के साथ टीम काम करती रहेगी.


उन्होंने बताया कि टीम के इतने सारे मेंबर्स के पॉजिटिव आने का कारण मार्च- अप्रैल में हुआ मजदूरों का पलायन है. उस वक्त मजदूरों की भारी भीड़ की जिम्मेदारी इन्हीं पुलिसकर्मियों के पास थी. उन्हें शेल्टर होम ले जाने से लेकर बस में बैठाने तक. इस दौरान ये पुलिस वाले भी उनके संपर्क में आ गए. मधु विहार, आनंद विहार से जाने वाली बसों के लिए मजदूरों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. एसएचओ ने कहा कि आगे टीम और सावधानी से काम करेगी.


एसीपी विजय कुमार का कहना है कि पहले दिन से टीम की इम्युनिटी पर काम किया जा रहा है. विटामिन सी के साथ साथ आयुष मंत्रालय द्वारा बताया गया काढ़ा भी टीम को दिया जा रहा है. योग सेशन कराए जा रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य बना रहे. जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. किसी की भी तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराई जा रही है और उसे क्वारंटीन किया जा रहा है.


इतनी बड़ी टीम के पॉजिटिव आने के बाद थाने में भी अब खास सावधानियां बरती जा रहीं हैं. पेपरलेस पुलिसिंग और कॉन्टैक्टलेस पुलिसिंग व्यवस्था बना दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सारे काम किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


AIIMS पुराने रोगियों के लिए 25 जून से ओपीडी सेवाओं को बहाल करेगा