Traffic Rules Violation: पुलिस की वर्दी की आड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले पुलिसकर्मी बाज आ जाएं. अगर अब कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का मजाक उड़ाता पाया जाता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई तो झेलनी ही होगी. साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए भी उसे तैयार रहना पड़ेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए सर्कुलर में सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए चेतावनी दी गयी है.
जनता करती है उल्लंघन करनेवाले पुलिसकर्मियों की फ़ोटो शेयर
ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र ने एक सर्कुलर जारी करते हुए ये कहा है कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा जा रहा है. दुपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाना, ट्रिपल राइडिंग, कार चलाते समय सीट बेल्ट न पहनना, मोबाइल फोन पर बात करना, डिफेक्टिव नंबर प्लेट जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पुलिसकर्मियों को देखा जाता है और जनता ऐसे पुलिसकर्मियों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है, जो पुलिस फ़ोर्स को शर्मसार करती हैं. वर्ष 2020 में 41 पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में जान गई थी, वहीं 2021 में अब तक 14 पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं.
जिले के डीसीपी से होगी शिकायत
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि सभी पुलिसकर्मी यातयात नियमों का पालन करेंगे. अगर कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उस पुलिसकर्मी के खिलाफ यातायात पुलिस की तरफ से तो कार्रवाई की जाएगी ही. इसके साथ ही, उस इलाके के डीसीपी ट्रैफिक उल्लंघन करनेवाले पुलिसकर्मी के जिले के डीसीपी को इस सम्बंध में लिखेंगे, जिसके बाद उस पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ड्राइविंग के दौरान साथ नहीं रखने पड़ेगी लाइसेंस और RC की हार्ड कॉपी, इन ऐप्स में दिखाकर होगा काम