Jharkhand Women Falls In Love: देश में इन दिनों पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर की प्रेम कहानी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब झारखंड में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर बारबरा पोलक नाम की एक 49 वर्षीय महिला अपनी 6 साल की बच्ची के साथ अपने कथित प्रेमी शादाब से शादी करने भारत आई हुईं है.
वो बताती हैं कि वह शादाब से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी थी और दोनों एक दूसरे से बातें करने लगे. बाद में दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गये और उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई है, और वह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लिहाजा वह उससे शादी करने के इरादे से भारत आई हुई हैं.
किन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना?
पोलक और शादाब बताते हैं कि यहां पर वह खुश हैं लेकिन भारत में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है. लिहाजा शादाब ने पोलक के लिए अपने घर में दो एसी लगवा दिए हैं, और उनके लिए एक कलर टीवी भी लगवाया है.
वहीं पोलक, शादाब के परिवार के साथ घुलने-मिलने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसलिए उन्होंने यहां पर घर के काम के अलावा घर में पले जानवरों को गोबर और कूड़ा करकट फेंकना भी शुरू कर दिया है. पोलक ने कहा है कि वह भारत से बहुत प्यार करती हैं और उनको यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि उनको यहां पर काफी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.
भारत आईं पोलक अपने प्रेमी के बार में बताते हुए कहती हैं कि वह बहुत ही प्यारे व्यक्ति हैं. इसलिए उन्होंने अब तय किया है कि वह एक दूसरे के साथ शादी करेंगे. पोलक पहले से ही शादी-शुदा हैं लेकिन उनका तलाक हो चुका है और उनके पास उनकी 6 साल की बच्ची भी है.
महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस भी महिला से मिलने पहुंच गई है. इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि महिला ने उनको अपना पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा दिखाया और कहा कि वह कुछ दिनों बाद वापस अपने देश लौट जाएंगी.