नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वर्षगांठ से एक दिन पहले राजनीतिक नक्शा जारी किया है. इस नक्शे में पाकिस्तान ने पूरे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ को अपना दिखाया है. अब पाकिस्तान के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है और 'राजनीतिक मूर्खता' करार दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान का तथाकथित ‘राजनीतिक नक्शा’ देखा है जो प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है. भारत के राज्य गुजरात और हमारे केंद्रशसित प्रदेश जम्मू कश्मीर-लद्दाख के हिस्सों पर अपुष्ट दावा करना राजनीतिक मूर्खता की एक कवायद है.’’
इसने एक बयान में कहा, ‘‘इन हास्यास्पद अभिकथनों की न तो कोई कानूनी वैधता है और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है. असल में, इस नए प्रयास से सीमा पार आतंकवाद के जरिए क्षेत्रीय विस्तार की पाकिस्तान की सनक की ही पुष्टि होती है.’’