एग्जिट पोल से पहले जानें एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट की राय
नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने में अभी 40 घंटे बाकी हैं. 5.30 बजे आपको एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के जरिए सटीक नतीजे बताएंगे. उससे पहले आपको बताते हैं यूपी के माहौल को लेकर हमारे राजनीतिक एक्सपर्ट का क्या कहना है.
राजनीतिक विश्लेषक ए के वर्मा के मुताबिक, ''अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. 11 मार्च का इंतजार कीजिए और उत्सुकता को थोड़ा ऐर बढ़ने दीजिए. वोट शेयर के आधार पर ये कहते हैं कि मुकाबला बेहद कठिन है.''
सीएसडीएस के डायरेक्टर और एबीपी न्यूज़ के लिए एग्जिट पोल करने वाले संजय कुमार के मुताबिक, ''हमने एग्जिट पोल नहीं पोस्ट पोल किया है. पोस्ट पोल में चुनाव के दो तीन दिन बाद तक हम वोटर के घर जाते हैं और रैंडम तरीके से उनकी राय पूछते हैं.''
मु्स्लिम मामलों के जानकार अतहर हुसैन के मुताबिक, ''लड़ाई कठिन है, त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है लेकिन इस बार हो सकता है कि कोई 'क्वीन' किंगमेकर की भूमिका में सामने आए.''
यूपी की राजनीति पर पकड़ रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन के मुताबिक, ''मुझे लड़ाई में गठबंधन आगे लग रहा है. हो सकता है कि गठबंधन को बहुमत भी मिल जाए.''
वरिष्ठ पत्रकार और बीजेपी की हर खबर पर पकड़ रखने वाले कंचन गुप्ता के मुताबिक, ''लड़ाई साफ लेकिन बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें मिल रही है और बीजेपी सरकार बनाएगी.''
वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार अशोक वानखेड़े के मुताबिक, "यूपी में गठबंधन बहुमत के साथ सककार बनाता दिख रहा है. बीजेपी ने चुनाव में बहुत ताक झोंकी है लेकिन गठबंधन की सरकार की संभावना सबसे ज्यादा है.''
लंबे समय से कांग्रेस कवर कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई के मुताबिक, ''यूपी में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना ज्यादा है और इस त्रिशंकु में सबसे बड़ा रोल मायावती निभाएगी.''
फील्ड से तमाम ग्राउंड रिपोर्ट फाइल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिबांग के मुताबिक, ''यूपी की चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, इस चुनाव का असर राष्ट्रपति चुनाव, राज्यसभा में बीजेपी की स्थिति और 2019 के चुनाव पर भी असर डालेगा. कौन जीतेगा इसके लिए हमें 11 मार्च का इंतजार करना होगा.''
आरएसएस से जुड़े मामलों के एक्सपर्ट संगीत रागी के मुताबिक, ''सभी राज्यों के चुनाव में संघ की मेहनत रंग लाएगी खासकर उत्तर प्रदेश में. यूपी में बीजेपी सरकार बनाएगी.''