India Or Bharat Name Row: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फाइनल मैच में रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका (Sri Lanka) को करारी शिकस्त दी. भारत की इस जीत पर देश में जश्न का माहौल है. दिग्गज नेताओं ने भी इस शानदार विजय पर बधाई दी. हालांकि, इस बीच बधाई संदेश में राजनीति भी देखने को मिली.
भारतीय टीम को बधाई देते वक्त सत्ता पक्ष के ज्यादातर नेताओं ने देश के लिए 'भारत' नाम का इस्तेमाल किया तो विपक्षी नेताओं ने 'इंडिया' का. आपको बताते हैं कि एशिया कप जीतने पर किस नेता ने क्या कहा.
सीएम योगी ने कुछ इस तरह दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एशिया कप 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं. ये विजय ऐतिहासिक है. आप सभी पर हमें गर्व है. जय हिंद."
बीजेपी ने पीएम मोदी का फोटो किया शेयर
बीजेपी ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर जी-20 का जिक्र करते हुए पोस्ट किया, "इंडिया की जीत जारी है." बीजेपी ने साथ ही पीएम मोदी की एक फोटो भी शेयर की. जिसमें उन्हें एक क्रिकेटर के तौर पर दर्शाया गया और इस फोटो पर जी-20 के साथ "कप्तानी पारी" लिखा हुआ है.
"भारत को बधाई"
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, "मेन इन ब्लू का अविश्वसनीय प्रदर्शन. हम एक बार फिर एशियाई चैंपियन हैं. श्रीलंका पर 10 विकेट की शानदार जीत के साथ 8वीं बार एशिया कप हासिल करने पर भारत को बधाई. मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी आकर्षण का केंद्र रही."
"जीतता रहे इंडिया"
दूसरी ओर विपक्षी नेताओं में यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एशिया कप में इंडिया की आलीशान जीत और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सबसे तेज गति से 5 विकेट लेने के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने पर हार्दिक बधाई. बड़ी जीत बड़ी टीमशिप का कमाल होती है. जीतता रहे इंडिया."
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए लिखा, "शाबाश एशिया कप के चैंपियंस. टीम इंडिया ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका पर 10 विकेट की शानदार जीत के साथ खिताब हासिल किया. सनसनीखेज मोहम्मद सिराज को उनके योगदान के लिए सलाम."
भारत की शानदार जीत
श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया है. इस मैच में मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को मात्र 50 रन पर समेट दिया. सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये. ये लक्ष्य भारत ने 37 गेंद में हासिल करके दस विकेट से जीत दर्ज करते हुए आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक में तीन डिप्टी सीएम बनाने की मांग पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बोले- इस पर फैसला...