कर्नाटक में लिंगायत मुद्दे पर सभी पार्टियां सावधान, काग्रंस-बीजेपी को है ये डर
कर्नाटक में लिंगायत मुद्दे पर सभी पार्टियां सावधान हो चुकी हैं. काग्रंस को हिंदू समुदाय को बांटने का आरोप लगने का डर है और बीजेपी इस समुदाय का समर्थन बनाए रखने का प्रयास कर रही है.
बेंगलुरू: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले प्रभावशाली लिंगायतों और वीरशैव लिंगायतों को ‘‘ धार्मिक अल्पसंख्यक ’’ का दर्जा दिए जाने के विवादास्पद मुद्दे का चुनाव पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित राजनीतिक दलों ने सधा हुआ रूख अपना लिया है.
लिंगायत/वीरशैव को दर्जा दिए जाने के लिए सिद्धरमैया सरकार के भीतर ही विभाजन पर सत्तारूढ़ दल अब मुद्दे पर सतर्कता बरत रहा है. राज्य की आबादी में लिंगायत / वीरशैव की 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है . करीब 100 निर्वाचन क्षेत्रों, खासकर उत्तरी कर्नाटक में उनका वोट निर्णायक होता है . कर्नाटक विधानसभा के सदस्यों की संख्या 224 है.
लिंगायत आंदोलन को लेकर अब सतर्कता बरत में लगी कांग्रेस कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर - शोर से उठाया और मंत्रिमंडल के कुछ लिंगायत मंत्रियों ने ‘‘ अलग धर्म ’’ की मांग को लेकर आंदोलन चलाया लेकिन अब वे सतर्कता बरत रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि या तो मुद्दा पार्टी के लिए काम कर सकता है या उसपर हिंदू समुदाय को बांटने का आरोप लग सकता है . राज्य मंत्रिमंडल ने 19 मार्च को लिंगायतों और वीरशैव लिंगायतों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करने के लिए केंद्र को सिफारिश करने का फैसला किया था.
वोट बैंक की इस लड़ाइ में बीजेपी भी है सावधान
दूसरी तरफ, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस कदम को अपने वोट बैंक में सेंध लगाने के तौर पर देख रही है और अब तक उसने अपना रूख पूरी तरह साफ नहीं किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्य के हालिया दौरे के दौरान लिंगायतों के 10 से ज्यादा मठों में गए थे. इसे समुदाय का समर्थन बनाए रखने का प्रयास बताया गया.
क्या है राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस का रूख
कर्नाटक की तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस भी मुद्दे पर सधा हुआ रूख अपना रही है. हालांकि, लिंगायत समुदाय से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता बसवराज होरट्टी भी अलग धर्म का दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन का हिस्सा थे .