Political Parties In States: जानिए किन राज्यों में किस पार्टी की सरकार, कांग्रेस का हाल सबसे बुरा
Political Parties: साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से बीजेपी का कई राज्यों में विस्तार हुआ है. एक समय में देश के 29 राज्यों में से 20 राज्यों में बीजेपी का प्रत्यक्ष या परोक्ष शासन था.
States With Political Parties: पल-पल बदलती देश की राजनीति (Politics) को लेकर भविष्यवाणी करना संभव नहीं. कभी एक दूसरे का साथी रहे सियासी दल अनेक कारणों से अपने पुराने साथी को छोड़ नई सियासी राह पर निकल पड़ते हैं. ताजा मामला बिहार (Bihar) से है जहां जेडीयू-बीजेपी गंठबंधन सरकार (JDU-BJP Alliance Government) में दरार आ गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. जानकार बता रहे हैं को वो जल्द ही महागठबंधन के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. बिहार से पहले ऐसा ही सियासी खेल हमें महाराष्ट्र में भी देखने को मिला था. जहां शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत कर प्रदेश में राजनीति में बड़ा उलटफेर किया.
बता दें कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से बीजेपी का कई राज्यों में विस्तार हुआ है. एक समय ऐसा भी आया जब देश के 29 राज्यों में से 20 राज्यों में बीजेपी का प्रत्यक्ष या परोक्ष शासन था. इसका मतलब, इन राज्यों में या तो बीजेपी के ही मुख्यमंत्री थे या फिर उसके समर्थन से किसी दूसरे दल के मुख्यमंत्री बने थे. आइए आपको बताते हैं मौजूदा समय में किन-किन राज्यों में किस राजनीतिक दल की सरकार है.
इन राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री
इस समय देश के बारह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री उनका नेतृत्व कर रहे हैं. जिसमें गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर,
इन राज्यों में बीजेपी सरकार में शामिल
बिहार में अब तक बीजेपी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन सरकार चला रही थी लेकिन अब इन दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. इसके अलावा बीजेपी नागालैंड में एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है और नेफियू रियो वहां के मुख्यमंत्री हैं, मेघालय में सीएम कॉनराड संगमा (एनपीपी), पुदुचेरी एन. रंगास्वामी (एनआर कांग्रेस) के नेतृत्व में दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार चला रही है. वहीं अभी हाल ही में बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ सरकार का गठन किया है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंद मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
इन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें
वहीं देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस समय राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार चला रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत तो वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
इन राज्यों में न बीजेपी, न ही कांग्रेस की सरकार
देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें नहीं हैं. जिनमें पंजाब भगवंत मान (आम आदमी पार्टी), दिल्ली अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), ओडिशा नवीन पटनायक (बीजू जनता दल), केरल पिनराई विजयन (सीपीएम), पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), आंध्र प्रदेश वाईएस जगनमोहन रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), तेलंगाना के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना राष्ट्र समिति), सिक्किम प्रेम सिंह तमांग (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), मिजोरम जोरामथंगा (मिजो नैशनल फ्रंट) तमिलनाडु एमके स्टालिन (डीएमके) शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा