Bihar politics: 'नीतीश कुमार प्रवासी पक्षी हैं'..., अनिल विज से लेकर ममता बनर्जी तक, जानें NDA से जेडीयू के अलग होने पर किसने क्या कहा
political Reactions: बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. इस मामले पर बीजेपी से अनिल विज से लेकर सुशील मोदी और अखिलेश तक ने बयान दिए हैं.
Bihar Political Crisis: बिहार (Bihar) में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (BJP-JDU Alliance) का ब्रेकअप हो गया है. अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आरजेडी (RJD) के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. आज नीतीश कुमार की शपथ होगी. नीतीश के पाला बदलने पर बीजेपी के अलावा अन्य दलों और नेताओं ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. हरियाणा (Haryana) की सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार एक प्रवासी पक्षी हैं. एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकना इनकी आदत है.
बीजेपी नेता अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार एक प्रवासी पक्षी हैं. एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकना इनकी फितरत है. गलती से कुछ पक्षी एक डाल पर इकठ्ठे हो गए हैं. कौन कब कहां उड़ जाए पता नहीं है बस थोड़े दिन को बात है. तो वहीं विपक्ष से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोई भी सहयोगी दल भगवा खेमे में अपनी पहचान की रक्षा नहीं कर सकता है क्योंकि बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों के अस्तित्व में विश्वास नहीं रखती है.
टीएमसी की बिहार की राजनीति पर नजर
टीएमसी प्रवक्ता सुखेंदु शेखर राय ने कहा है कि टीएमसी पड़ोसी राज्य की राजनीति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी कोई राजनीतिक या संगठनात्मक उपस्थिति नहीं है लेकिन बीजेपी अगर बिहार में हार जाती है तो बंगाल के लोग वास्तव में खुश होंगे.
‘बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा’
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिहार की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है. अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे वाले दिन बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियों और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होंगी.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को दी नसीहत
बिहार (Bihar) में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी (RJD) के साथ वो सम्मान नहीं मिलेगा जो बीजेपी में रहते हुए उन्हें मिला. हमारे पास ज्याद सीटें होते हुए भी उन्हें सीएम बनाया और कभी भी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं की. हमने सिर्फ उन्हें ही तोड़ा जिन्होंने हमारे साथ धोखा किया. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) ने हमारे साथ धोखा किया और परिणाम भुगतने पड़े.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 22 साल में 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम, फिर चाचा-भतीजे की सरकार