जम्मू कश्मीर: धारा 370 हटाए जाने को लेकर लामबंद हुए कश्मीर के राजनीतिक दल, BJP ने बैठक कर रणनीति तय की
जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने को लेकर अब जम्मू में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन लामबंद हो गए है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ऐ को हटाए जाने को लेकर कश्मीर में बने राजनीतिक मोर्चे के खिलाफ अब जम्मू में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन लामबंद हो गए है. जम्मू में बीजेपी ने शुक्रवार को एक बैठक कर गुप्कार घोषणा के खिलाफ रणनीति तय की.
गुप्कार घोषणा के खिलाफ जम्मू में राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक मोर्चा उभर रहा हैं. इस मोर्चे की अगुवाई बीजेपी कर रही है. शुक्रवार को जम्मू में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में इस मोर्चे की पहली बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत जम्मू के सामाजिक और धार्मिक संगठन शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में जम्मू की सिविल सोसाइटी ने भी हिस्सा लिया. बैठक में गुप्कार घोषणा के खिलाफ जम्मू की आवाज़ को बुलंद करने के विषय पर चर्चा हुई.
पैंथर्स पार्टी ने जम्मू में गुप्कार घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया
जम्मू कश्मीर से धारा 370 और अनुछेद 35 ऐ को वापस लेने के लिए लामबंद हुए कश्मीर के राजनीतिक दलों के खिलाफ जम्मू में विरोध की आवाज़ें उठ रही है. पैंथर्स पार्टी ने जम्मू में गुप्कार घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया.
गुप्कार घोषणा को लेकर जम्मू में विरोध के सुर उठ रहे है. इस घोषणा के खिलाफ जम्मू में पैंथर्स पार्टी ने प्रदर्शन किया. पैंथर्स पार्टी ने गुप्कार घोषणा को नामंजूर करते मांग की कि जम्मू को अलग राज्य का दर्जा मिलना चाहिये. उन्होंने कहा कि जम्मू को डोगरा रियासत के नाम से जाना जाता था और उसकी वही पहचान वापस मिलनी चाहिए.
गुप्कार घोषणा का पुतला फूंकते हुए पैंथर्स पार्टी ने कहा कि केंद्र को कश्मीर को जिस तरीके से निपटना है वो निपटने लेकिन उसके लिए जम्मू के लोगो या जम्मू को सज़ा नही दी जा सकती. बीजेपी पर निशाना साधते हुए पैंथर्स पार्टी ने कहा कि धारा 370 और 35 ऐ बीजेपी के लिए एक मरा हुआ सांप था जिसे उन्होंने उतार कर फेंक दिया.
यह भी पढ़ें.
यूपी: बाराबंकी में गैंगरेप के बाद की गई दलित युवती की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
Twitter Down: यूजर्स नहीं देख पा रहे अपनी पोस्ट, कंपनी ने कहा- इंटर्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत