कोरोना की जंग में महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए राजनीतिक दलों ने कसी कमर
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र में राजनीतिक दल सामने आए हैं.बीजेपी की ओर से कहा गया है कि उनके विधायकों का एक महीने का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए राहत कोष दान दिया जाएगा.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में मदद के लिए सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना ने घोषणा की है कि उनके विधायकों और सासंदों का एक महीने का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए राहत कोष में दान किया जाएगा.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश बीजेपी इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने को कहा है. शनिवार को महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी 10 लाख गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचेगी और उन्हें भोजन और दवा उपलब्ध कराएगी.
वहीं कांग्रेस ने कहा कि वह महाराष्ट्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हेल्पलाइन स्थापित करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने पार्टी विधायकों, मंत्रियों, जिला इकाई अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ शनिवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की और उनसे इस मुश्किल वक्त में फंसे दिहाड़ी मजदूरों एवं श्रमिकों की मदद करने को कहा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सेवा के 50 स्वयंसेवियों को आपात स्थिति में प्रशासन की मदद करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवा कांग्रेस रक्त दान शिविर चला रही है जिसका लक्ष्य 10 हजार बोतल खून जमा करना है.
राज्य लोक निर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा, “हमें अधिकतम लोगों की मदद करने के लिहाज से योजना बनानी है और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिला कलक्टरों के संपर्क में रहना होगा.”
उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का अनिवार्य तौर पर पालन होना चाहिए और निर्माण स्थल कर्मियों को उनके लिए गठित कल्याण बोर्ड से पैसा दिया जाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा संकट है.
कांग्रेस नेता ने कहा, “हमें सुनिश्चित करना होगा कि प्रवासी मजदूर जहां हैं वहीं रहें और जरूरत का सभी सामान उन तक पहुंचाया जाए.” राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में फ्लू ओपीडी चालू कर दिए गए हैं.
बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक हितेंद्र ठाकुर ने एक बयान में कहा कि पालघर जिले के वसई-विरार तालुका में सभी राशनकार्ड धारकों को राशन की दुकानों से मुफ्त में जरूरत का सामान मिलेगा. बहुजन विकास आघाड़ी घरों तक राशन पहुंचाने पर भी विचार कर रही है ताकि कोई अपने घर से बाहर नहीं निकले.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 25 हुआ, 1037 लोग संक्रमित, पढें राज्यवार आंकड़ें
अरविंद केजरीवाल की मजदूरों से अपील- दिल्ली छोड़कर न जाएं, हम हर संभव मदद को तैयार