नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में राजनीतिक तस्वीर पल पल बदल रही है. ऐसा ही देखने को मिला जब आज शाम बीजेपी के विधायक बस में भरकर एयरपोर्ट पहुंचे. वे बोर्डिंग पास लेकर अंदर दाखिल हुए और कुछ देर बाद अपना सामान लेकर वापस बाहर निकल आये. शाम 6:30 बजे बीजेपी विधायक सामान लेकर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुए थे.
दरअसल बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए मानेसर से भोपाल बुलाया था. उनको आज के विधानसभा सत्र के बाद फिर से वापस मानेसर भेजने की तैयारी हो गई थी. शाम करीबन 6:30 बीजेपी के विधायक दो बसों में भरकर एयरपोर्ट पर पहुंच गए. विधायकों के लिए पहले से ही बोर्डिंग पास तैयार था. विधायक आए बोर्डिंग पास लिया और एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो गए. एयरपोर्ट के अंदर सिक्योरिटी चेक होने वाला था उससे पहले ही फैसला बदल गया.
शाम 7:30 बजे बीजेपी विधायक एयरपोर्ट से बाहर निकले
शाम 7:30 बजे तक तस्वीर बदल गई. बीजेपी के विधायक अपना सामान लेकर एक बार फिर से बाहर निकलते हुए नजर आने लगे. बाहर निकलने पर बीजेपी विधायकों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तय किया कि राज्यपाल ने जब कल यानी 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाने को कहा है तो फिलहाल अभी उसका इंतजार करना चाहिए उम्मीद करते हैं कि कल फ्लोर टेस्ट हो जाएगा.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट करवाने का दिया है निर्देश
इससे पहले मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शाम को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा कि फिलहाल जो तस्वीर है उसे लग रहा है कि कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है. कमलनाथ सरकार अल्पमत की सरकार है. लिहाजा संविधान का पालन करते हुए बहुमत परीक्षण करवाना जरूरी है. इससे पहले भी राज्यपाल ने सोमवार यानी आज फ्लोर टेस्ट करवाने का निर्देश दिया था जिसको विधानसभा स्पीकर ने नहीं माना था. ऐसे में राज्यपाल ने दूसरी चिट्ठी लिखकर कल फ्लोर टेस्ट करवाने की बात कही है जिससे की तस्वीर साफ हो सके.