जम्मू: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही एक नए सियासी मंच का एलान हो सकता है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी कई अन्य नेताओं के साथ अगले कुछ दिनों में अपने संगठन का एलान कर सकते हैं. वहीं अल्ताफ बुखारी की जम्मू-कश्मीर में नए सियासी मंच को तैयार करने की कोशिशों को उस वक्त और बल मिला जब हाल ही में बुखारी ने पीडीपी के संरक्षक और पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग से मुलाकात की. इस मुलाकात ने कई सियासी अटलकों को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि अपने इस नए सियासी मंच पर बुखारी मुजफ्फर हुसैन बेग का साथ चाहते हैं.


पीडीपी के कई सूत्र बताते हैं कि बुखारी ने इस नयी सियासी जमात की तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर दी थी.  फिलहाल वो अपने इस नए सियासी मंच को लेकर अपने समर्थकों और जम्मू-कश्मीर के अन्य कुछ नेताओं के साथ संपर्क में है या विचार कर रहे हैं. पीडीपी नेताओं की माने तो उन्हें यह विकल्प भी दिया गया था कि नया मंच बनाने के बजाए वो बिखर रही पीडीपी को संभाले और नए सिरे से पार्टी को दिशा दें, लेकिन बुखारी ने इससे साफ इनकार किया है.


सूत्र बताते हैं कि बुखारी इस समय पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के कई नेताओं के संपर्क में हैं. अपने नए सियासी मंच में वो इन तीनों पार्टियों के कई दिज्जग नेताओं को शामिल कर सकते हैं. गौरतलब है कि जून 2018 में जब पीडीपी-कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठजोड़ वाली सरकार बनाने की कवायद शुरू हुई थी तो उस समय पीडीपी ने बुखारी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे किया था. लेकिन, साल 2019 में मेहबूबा मुफ्ती ने उन्हें पीडीपी से निष्कासित किया था.


ये भी पढ़ें-


देश की मौजूदा दशा-दिशा पर दिग्गजों की राय, जानें कहां-कहां देख सकते हैं 'हिंदुस्तान शिखर समागम' की पूरी कवरेज


राम मंदिर: महंत नृत्य गोपाल दास का बड़ा बयान, कहा- मंदिर के लिए सरकार से नहीं लेंगे एक भी पैसा