नई दिल्ली: कांग्रेस ने जिंदा जला दी गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है जिस वजह से ऐसी घटनाएं बार बार हो रही हैं.
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'उन्नाव की बेटी के साथ जो हुआ वह साफ दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है और यही वजह है ऐसी घटनाएं हो रही हैं."
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें दुख और खेद है. उनके इस दुख और खेद में उनकी सरकार की नाकामी नजर आती है.'
सुप्रिया ने राज्य की पुलिस पर भी पूरी तरह विफल रहने और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी बात रखी है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्नाव पीड़िता के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे. यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए.''
सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन ये उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है. प्रियंका पीड़िता के परिवार से मिलने उन्नाव रवाना हो गई हैं.
एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने कहा, ''उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
उन्नाव पीड़िता की मौत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने कहा, '' यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. बालिका की मौत अत्यंत दुखद है. उन्होंने पीड़िता के परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अपराधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर कड़ी सज़ा दिलाएंगे."
उन्नाव पीड़िता की मौत- मायावती बोलीं- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विशेष पहल करे यूपी सरकार
उन्नाव कांड को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, कहा- पीड़िता के मौत की जिम्मेदार योगी सरकार
उन्नाव पीड़िता के परिवार मिलेंगी प्रियंका गांधी, कहा- यूपी की खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था उजागर हुई