भारतीय आर्मी का पाकिस्तान को करारा जवाब, जानें किसने क्या कहा?
नई दिल्ली: भारतीय सेना की देश भर में जमकर तारीफ हो रही है. देश के कई शहरों में सेना की कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है और एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई जा रही हैं. पाकिस्तान पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है. वाराणसी और लुधियाना में तिरंगा झंडे के साथ लोगों ने भारतीय सेना को बधाई दी.
सेना के अद्म्य साहस का देश जश्न मना रहा है तो राजनीति के दिग्गज भी सेना की तारीफ कर रहे हैं. देश के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है.
जेटली ने लिखा है, ‘’भारतीय सेना की एलओसी के उस पार की गई कार्रवाई का भारत सरकार समर्थन करती है. जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए ऐसी कार्रवाई की जरूरत है.’’
Government supports the actions of #IndianArmy across LoC. Such actions are needed to ensure peace in J&K.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 23, 2017
#IndianArmy is taking preemptive & measured actions to counter terrorism in valley & disengage Pak posts across LoC supporting infiltration
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 23, 2017
बीजेपी ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की जमकर तारीफ की है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ‘’आतंकवाद और घुसपैठ इनको बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. इनको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस और आज इसी संदेश को इंडियन आर्मी ने जिस प्रकाश बढ़ाया है ये अपने आप में काबिल ए तारीफ है. हम आर्मी का सलाम करते हैं.’’
बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में की गई कार्रवाई पर सेना और मोदी सरकार को बधाई तो दी है, लेकिन इसे छोटी-मोटी कार्रवाई बताया है.
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘’हमारे जवानों ने आज जो कार्रवाई की है शिवसेना उनका स्वागत करती है और सरकार का अभिनंदन करती है. लेकिन पाकिस्तान जैसा देश ऐसी छोटी-मोटी कार्रवाई से बाज नहीं आएगा. पाकिस्तान हमारे लिए जिंदगी भर का सिरदर्द है. उनका सिर काटो और हमारा दर्द खत्म करो.’’
कांग्रेस ने भी सेना की बहादुरी को सलाम किया लेकिन मोदी सरकार पर हमले का मौका नहीं छोड़ा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘’सेना तो इतनी बहादुरी से काम कर रही है. वीरगति देते हुए भी घबराती नहीं. भारत मां की जय बोलते हुए पूरे जज्बे से लड़ रही है, लेकिन देश की सरकार कहां है देश की सरकार हमारी सेना की मदद के लिए क्या कर रही है.’’
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की एक और शौर्य गाथा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है, जिसे पाकिस्तान शायद ही कभी भुला पाए.
यह भी पढ़ें- LoC के अलग-अलग हिस्सों पर पिछले 2 हफ्तों से कार्रवाई कर रही है भारतीय सेना, अभी कई और वीडियो मौजूद बौखलाए पाकिस्तान ने भी नौशेरा में तबाही का वीडियो जारी किया, सच्चाई पर उठ रहे हैं सवाल यहां जानें- भारतीय सेना को पाकिस्तान को करारा जवाब देने की जरूरत क्यों पड़ी? जरूर जानें : क्या है भारत की ‘सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2’ का कृष्णा घाटी कनेक्शन? नौशेरा हमले को गलत बता अपने ही झूठ के जाल में फंसा पाकिस्तान, ये रहा सबूत