IND vs PAK: 'अद्भुत, शानदार, गजब, जय हो...', भारत की जीत पर पीएम मोदी, योगी, केजरीवाल और प्रियंका ने यूं जताई खुशी
India- Pakistan Match: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है. इसको लेकर देश में जश्न का माहौल है तो वहीं राजनीति से जुड़े लोग भी जमकर बधाइयां दे रहे हैं.
India Beats Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप के मेलबर्न में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एक तरफ जहां टीम इंडिया की इस जीत की चर्चा हर जगह हो रही है तो वहीं राजनीति गलियारे में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और शशि थरूर तक. हर तरफ इस जीत की गूंज सुनाई दी है. यहां तक की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया के ट्वीट करके बधाई दी है.
The India team bags a well fought victory! Congratulations for an outstanding performance today. A special mention to @imVkohli for a spectacular innings in which he demonstrated remarkable tenacity. Best wishes for the games ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2022
पीए मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने लड़ाई लड़ते हुए अच्छी जीत हासिल की. आज के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. इस जीत में विराट कोहली को विशेष तौर पर ध्यान किया जाएगा. उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं.
टीम इंडिया की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि टी-20 विश्व कप को शुरू करने का सबसे सही तरीका. दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. विराट कोहली ने क्या पारी खेली है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि... जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया...जय हो.
जीतने की आदत जो है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2022
आप पर गर्व है #TeamIndia!
जय हो...
Union Home Minister Amit Shah congratulates Team India on beating Pakistan.
— ANI (@ANI) October 23, 2022
"A perfect way to start the T20 World Cup…Deepawali begins. What a cracking innings by Virat Kohli," tweets Union HM Amit Shah pic.twitter.com/G7sQMxLXLv
तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोवा में कैथोलिक विश्ववद्यालय में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद कहा कि मैंने अपनी फ्लाइट इंडिया पाकिस्तान मैच देखने के लिए छोड़ दी. अब अगली फ्लाइट 9 बजकर 55 मिनट पर है. मुझे इस टूर्नामेंट का ये मैच देखना था. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या ग़ज़ब का मैच था. विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई. वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई. जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे.
After addressing a conference of Catholic universities in Goa this morning I declined the scheduled flight which would have meant missing the #indvspakmatch entirely. Even though the next flight is only at 9.55pm I was thrilled to see one of the great matches of this tournament pic.twitter.com/PBlIcVOxJt
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 23, 2022
क्या ग़ज़ब का मैच था। 👏🏻
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 23, 2022
विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई। वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई। जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएँगे। 🇮🇳 pic.twitter.com/VfRnNr9dVT
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच का क्या रोमांच था. प्रेशर के अंदर क्या जीत हुई है. बहुत बढ़िया टीम इंडिया. आने वाले मैचों के लिए शुभकामाएं. प्रियंका गांधी ने लिखा कि बेहतरीन. अद्भुत! अंततक लड़कर क्या शानदार जीत हासिल की है. दिवाली की खुशिया दोगुनी कर दी आपलोगों ने. भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरे देश को आप पर गर्व है. जय हिंद.
What a thriller of a match against Pakistan!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2022
One of the greatest victories under pressure. Well done, #TeamIndia
Best of luck for the matches ahead.
बेहतरीन। अद्भुत।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 23, 2022
अंत तक लड़कर क्या शानदार जीत दर्ज की। दिवाली की खुशियां दुगनी कर दीं आप लोगों ने।
भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरे देश को आप पर गर्व है।
जय हिंद।#ICCT20WorldCup2022#ViratKohli
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, मेलबर्न में पाक को चटाई धूल; अंतिम गेंद पर जीता भारत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. हमारे क्रिकेटरों का प्रदर्शन वास्तव में देखने लायक था. आने वाले दिनों में टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे.
Heartiest congratulations to Team India on their phenomenal victory against Pakistan.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 23, 2022
The performance of our cricketers was truly a delight to watch.
May the team continue its victory streak in the days to come.