India Beats Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप के मेलबर्न में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.


एक तरफ जहां टीम इंडिया की इस जीत की चर्चा हर जगह हो रही है तो वहीं राजनीति गलियारे में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और शशि थरूर तक. हर तरफ इस जीत की गूंज सुनाई दी है. यहां तक की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी टीम इंडिया के ट्वीट करके बधाई दी है.






पीए मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने लड़ाई लड़ते हुए अच्छी जीत हासिल की. आज के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. इस जीत में विराट कोहली को विशेष तौर पर ध्यान किया जाएगा. उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं.   


टीम इंडिया की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि टी-20 विश्व कप को शुरू करने का सबसे सही तरीका. दीपावली की शुरुआत हो चुकी है. विराट कोहली ने क्या पारी खेली है. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि... जीतने की आदत जो है... आप पर गर्व है टीम इंडिया...जय हो.







तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोवा में कैथोलिक विश्ववद्यालय में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद कहा कि मैंने अपनी फ्लाइट इंडिया पाकिस्तान मैच देखने के लिए छोड़ दी. अब अगली फ्लाइट 9 बजकर 55 मिनट पर है. मुझे इस टूर्नामेंट का ये मैच देखना था. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या ग़ज़ब का मैच था. विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई. वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई. जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे.










इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच का क्या रोमांच था. प्रेशर के अंदर क्या जीत हुई है. बहुत बढ़िया टीम इंडिया. आने वाले मैचों के लिए शुभकामाएं. प्रियंका गांधी ने लिखा कि बेहतरीन. अद्भुत! अंततक लड़कर क्या शानदार जीत हासिल की है. दिवाली की खुशिया दोगुनी कर दी आपलोगों ने. भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. पूरे देश को आप पर गर्व है. जय हिंद.










ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, मेलबर्न में पाक को चटाई धूल; अंतिम गेंद पर जीता भारत


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टीम इंडिया को जीत बधाई दी है. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. हमारे क्रिकेटरों का प्रदर्शन वास्तव में देखने लायक था. आने वाले दिनों में टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे.