यूपी में करारी हार पर बोले शिवपाल- ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार है, जानें- किसने क्या कहा
नई दिल्ली: पांचों राज्यों के नतीजे अब साफ हो गए हैं. यूपी में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करती दिख रही है. यूपी की 402 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और समाजवादी पार्टी 70 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं बीजेपी को उत्तराखंड में भी बहुमत से ज्यादा सीटें जीत चुकी है. पंजाब में कांग्रेस आगे है और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. गोवा में कांग्रेस बढ़त की ओर है.
आपको बतातें हैं कि इस पर किसने क्या कहा है-
यूपी में समाजवादी पार्टी की कड़ी हार हो गई है. सपा सिर्फ 70 सीटों में सिमटती दिख रही है. अब अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव सामने आए हैं और BBC से कहा है, 'ये समाजवादियों की नहीं घमंड की हार है. नेताजी को हटाया, हमारा अपमान किया.'
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए अकेले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. अगर (मतगणना के) शुरुआती रूझान ही आगे भी बरकरार रहते हैं तो इसके लिए राहुरल गांधी को जिम्मेदार क्यों ठहराया जाए.'
बीजेपी को मिल रही जीत पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है- इस जीत को देखते हुए हमें 2019 को भूल ही जाना चाहिए और 2024 की योजना बनानी चाहिए.
At this rate we might as well forget 2019 & start planning/hoping for 2024.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) March 11, 2017
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. जनता के इस आशीर्वाद के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. यूपी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की थी. इसका परिणाम अब दिखाई दे रहा है. हमने पहले ही कहा था कि इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव का इतिहास दोहराया जाएगा और उप्र में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. मैं अब कह सकता हूं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी.' पंजाब में कांग्रेस को मिल रही भारी जीत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा-जनता ने पुश्तों का अहंकार तोड़ा है.
#ABPResults। पंजाब में कांग्रेस की जीत पर बोले @sherryontopp - जनता ने पुश्तों का अहंकार तोड़ा है. https://t.co/RixFWBVXbV pic.twitter.com/lMg1BHX1sf — ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) March 11, 2017
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'यह विजय नहीं महाविजय है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सफलता की नयी बुलंदियाँ छूकर देश की राजनीतिक तस्वीर बदल दी है. बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री मोदी की जनता में विश्वसनीयता, उनके कुशल नेतृत्व तथा सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है. विजय का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संगठन क्षमता एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी जाता है जिन्होंने इन चुनावों में अथक परिश्रम किया है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए हम सभी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की जनता को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं.'
यूपी की राजनीति पर बिहार में 'ट्विटर वॉर'
बिहार में यूपी की जीत पर ट्वीटर वॉर छिड़ गया है. वह भी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बीच. नतीजों से खुश सुशील मोदी के ट्वीट पर लालू यादव ने अपने ही अंदाज में जवाब दे दिया. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू को टैग करते हुए पूछ लिया कि ‘का हाल बा ?’. इस पर तिलमिलाए हुए लालू ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दे दिया. लालू यादव ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए चुटकी ली और कहा कि ‘ठीक बा। देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ.’
बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा, 'दो सालों में केंद्र सरकार द्वारा दी गई कई सारी योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंची हैं. प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए निर्णय लिया है उस पर देश की जनता यकीन करती है.'
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'ये हमें हर वर्ग का समर्थन मिला, गरीब ने ये समझा कि मोदी जी हमारे लिए सोचते हैं. ये जीत नहीं, क्रांति है. लोगों ने विकास को अपनाया है.'
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, 'कांग्रेस का हाथ पापों से काला हो चुका है, इसे अब जनता कभी नहीं स्वीकार करेगी.'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी की जनता सपा-बसपा को पूरी तरह खारिज कर चुकी हैं, उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए.'
#ABPResults: यूपी में बड़ी जीत की तरफ बढ़ती बीजेपी के प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद पर उड़ाए गुलाल...देखिए pic.twitter.com/EdGVPTwP5t
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) March 11, 2017
बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगायी है. विरोधी चाहे जो कुछ भी कह रहे थे लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों में यह चर्चा थी कि बसपा और सपा को काफी देख लिया और इस बार भाजपा को मौका देना है जिसके लिए केंद्र में मोदी नीत सरकार का उदाहरण उनके सामने था । इसलिए उत्तरप्रदेश, उत्तरखंड में बहुमत मिल रहा है.
यह भी पढें-
UP Election Result : रूझानों में बीजेपी ने तोड़ा रिकार्ड, कार्यकर्ताओं से शुरू कर दी होली
LIVE: यूपी-उत्तराखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, पंजाब में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत
क्या बीजेपी यूपी में 2014 की जीत दोहरा रही है?
LIVE: यूपी-उत्तराखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, पंजाब में कांग्रेस को दो-तिहाई बहुमत