कांग्रेस ने पीएम के टीकाकरण को चुनाव से जोड़ा, अधीर रंजन बोले- हाथ में गीतांजलि भी ले लेते तो सब पूरा हो जाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. पुदुच्चेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को ये डोज़ दी. पीएम ने असमी गमछा पहना हुआ था और बिना किसी सुरक्षा के वे एम्स पहुंचे थे.
![कांग्रेस ने पीएम के टीकाकरण को चुनाव से जोड़ा, अधीर रंजन बोले- हाथ में गीतांजलि भी ले लेते तो सब पूरा हो जाता politics began on pm modi vaccination, congress leader adhir ranjan choudhary raises questions कांग्रेस ने पीएम के टीकाकरण को चुनाव से जोड़ा, अधीर रंजन बोले- हाथ में गीतांजलि भी ले लेते तो सब पूरा हो जाता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01113404/adhir-ranjan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर की शुरुआत हुई है और आज सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. वहीं आज ही गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे. पीएम के वैक्सीन लगवाने पर राजनीति भी शुरू हो गई है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पीएम के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सवाल उठाए हैं.
अधीर ने कहा है कि पीएम चुनावी राजनीति कर रहे हैं. अधीर ने कहा, ''पीएम ने वैक्सीन पहले क्यों नहीं लगवाई. जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई. पहले हमने नहीं वैज्ञानिकों की कमेटी ने सवाल उठाए थे. तब क्यों नहीं लगवाया पीएम ने, अब लगवा लिया है तो स्वागत है''
उन्होंने कहा कि इसमें भी चुनाव को ध्यान में रखा गया. केरल और पुदुचेरी की नर्स और असम का गमछा. मैं तो कहता हूं कि बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता. क्यों हम सिर्फ पीएम की तारीफ करें, स्वास्थ्य मंत्री और एम्स डायरेक्टर की तारीफ क्यों ना करें, जिन्होंने पहले लगवाई.
सुबह सुबह एम्स पहुंचे पीएम, वैक्सीन लगवायी बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली. आज से देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है. जिसमें 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
इसी अभियान के तहत पीएम मोदी ने खुद टीका लगवाकर लोगों को प्रेरित किया. पीएम ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है, जिसको लेकर शुरू में कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के घर पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की टीम जाकर उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाएगी.
यह भी पढ़ें- PM Modi Covid Vaccine: पीएम मोदी ने एम्स में लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- आओ साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएं मई में होगा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन, PM मोदी करेंगे यूरोपीय संघ की सरकारों के सभी 27 प्रमुखों के साथ बैठक![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)