Chhath Puja: छठ पूजा की तैयारियों के बीच दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच राजनीति तेज, जानें- किसने क्या कहा?
Chhath Puja In Delhi: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीति तेज हो गई है. दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
Chhath Puja News: चार दिवसीय छठ के त्योहार का आज दूसरा दिन है. आज शाम व्रती खरना का त्योहार मनाएंगे. वहीं दिल्ली में छठ को लेकर राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ केजरीवाल सरकार छठ घाट को लेकर बड़ा दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी बीजेपी इन दावों को लेकर दिल्ली सरकार की पोल खोलने में जुटी हुई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने यहां 800 घाट तैयार किए हैं जिससे कि लोग छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्ध्य दे सकें. वहीं यमुना का जल गंदा होने की खबरों के बीच बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है.
दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ''2015 तक, छठ पूजा के लिए केवल 80 घाट हुआ करते थे और वे आम लोगों के लिए नहीं थे, बल्कि भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समितियों द्वारा चलाए जाते थे. हालांकि, आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हमने तय किया कि लोग, मोहल्ला स्तर पर सरकार की मदद से समितियां बना सकते हैं और घाट तैयार कर सकते हैं.''
इस बीच नहाए-खाए के दिन एक नया विवाद सामने आ गया. पहले दिन गंदे और जहरीले पानी में छठ व्रती महिलाओं की कालिंदीकुंज में यमुना किनारे डुबकी लगाती तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. विपक्षी बीजेपी ने ऐसे हालात के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं आप के नेताओं ने दावा किया कि हरियाणा और यूपी की ओर से छोड़े गए अशोधित जल के कारण नदी में पानी पर झाग तैरते नजर आ रहे हैं.
नदी में प्रदूषण का मामला सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह छठ मनाने वाले पूर्वांचलियों के साथ ''धोखा'' है. उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने हाई कोर्ट से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने की भी अपील की और दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी तय करने की मांग की.