Delhi Politics: दिल्ली में कूड़े पर घमासान जारी, सिसोदिया बोले- बीजेपी नेता पहले अपने दिमाग़ का कूड़ा करें साफ़ फिर होगी बात
Delhi Politics: दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल को लेकर राजनीति जारी है. आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी अपने दिमाग का कूड़ा पहले साफ करे, फिर होगी बात.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार की सुबह दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर पंहुचे और उस जगह का निरीक्षण किया जहां बीते रविवार को कूड़े के ढेर से सटी एक दीवार गिर गई थी. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी से कूड़े का पहाड़ तो कम नहीं हुआ लेकिन साजिश रचते हुए बीजेपी ने अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए आस-पास के खाली जगहों में कूड़ा फैलाना शुरू कर दिया है. बीजेपी कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम दिखाने के चक्कर में यहां आस-पास के इलाके में खाली पड़े जगह में कूड़ा भर दिया गया है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की वजह से ही इस मंडी की दीवार गिर गई और इसके साथ यहां मौजूद प्याऊ भी गिर गया, लेकिन गनीमत है कि किसी के जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ. बीजेपी पर फिर से हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और इन्हें एमसीडी चुनाव में दिल्ली से निकाल फेंकेगी. उन्होंने कहा कि अब बस एक महीने की बात है. एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सफाई का पूरा प्लान बना रखा है
उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पूरा प्लान बना रखा है कि कैसे दिल्ली से कूड़े के इन पहाड़ों को ख़त्म किया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद इंजीनियर हैं और उनके पास ब्लू-प्रिंट है कि कैसे न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म किया जाएगा, उनका निस्तारण किया जाएगा. साथ ही कैसे पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा और कूड़ा रहित बनाया जाएगा.
बीजेपी ने 17 साल में दिल्ली को कूड़े का ढ़ेर बना दिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कूड़े के कारण पूरी दिल्ली का बुरा हाल है. बीजेपी ने पिछले 17 सालों में दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया है और इस बार दिल्ली की जनता दिल्ली से कूड़े के साथ बीजेपी का सफाया करने के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई कम हो गई लेकिन यहां दीवार के टूटने से इनकी इस साजिश का भी पर्दाफाश हो गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के दिमाग़ में कूड़ा भरा हुआ है. दिल्ली से सारे कूड़े के पहाड़ साफ़ हो सकते हैं लेकिन उसके लिए अपने दिमाग का कूड़ा निकाल कर ईमानदारी से काम करने की जरूरत है और बीजेपी इस मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है.
बीजेपी नेता ने कहा-सिसोदिया पहले कसम खाएं
वहीं मनीष सिसोदिया के गाजीपुर लैंडफिल साइट विजिट पर बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि चुनाव के समय ही AAP को गाजीपुर लैंडफिल साइट नजर आया. पिछले 7-8 सालों में आप क्यों नहीं गए? हरीश खुराना ने सिसोदिया को कसम देते हुए कहा है कि आप लोगों को बताएं कि कूड़े के ढेर की 20 मीटर हाइट कम हुई है, आप दीवार गिरने को लेकर भ्रम फैला रही है. दिल्ली में आज का AQI दिखाते हुए खुराना ने कहा है कि दिल्ली की आबोहवा खराब स्थिति में है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात और हिमाचल में पॉलीटिकल टूरिज्म कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव