(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा आयोजन को लेकर अनुमति मिलने के बावजूद राजनीति जारी, जानिए क्या है वजह?
Delhi Chhath Puja: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा, 'मैं स्तब्ध हूं ये जानकर कि दिल्ली सरकार ने यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर फिर से प्रतिबंध लगाया है.'
Politics On Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा आयोजन के लिए अनुमति दे दी गई है और दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ने इससे संबंधित औपचारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं. लेकिन डीडीएमए के आदेश में यमुना घाट पर छठ पूजा आयोजित करने की मनाही है. अब इसी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर से आमने सामने हैं. यमुना घाट पर छठ पूजा आयोजित न करने के निर्देश के लिए जहां बीजेपी आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली के उप राज्यपाल को ज़िम्मेदार बता रही है.
सांसद मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बयान जारी कर कहा, "हिंदू विरोधी केजरीवाल. मैं स्तब्ध हूं ये जानकर कि दिल्ली सरकार ने यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर फिर से प्रतिबंध लगाया है. ये पूर्वांचलियों की आस्था के साथ खिलवाड़ है''. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की हिंदू विरोधी नीति सामने आ रही है. अनुमति नहीं देनी थी तो देने का नाटक क्यों किया? हम पूर्वांचली इस प्रतिबंध को अस्वीकार करते हैं. छठ को पहले मना किया फिर 20 दिन बाद कहा करो, अब कह रहे हैं यमुना किनारे नहीं. क्यों भाई छठ के साथ ही ऐसा क्यों? ये सरासर अत्याचार है और हम इसका विरोध करते हैं.
AAP की सफाई
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक और पूर्वांचल विंग के प्रभारी संजीव झा ने ट्वीट कर लिखा, "DDMA के आदेश में ये कहा गया है कि यमुना किनारे छठ नहीं मनाया जाएगा. बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी यमुना किनारे छठी मैया की आराधना करते हैं, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब से निवेदन है कि इस आदेश को तुरंत वापस लें और अपने अधिकारियों को निर्देश देकर यमुना किनारे भी छठ पूजा की तैयारी कराये."
इससे पहले सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजन पर पाबंदी लगाने के डीडीएमए के फैसले के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. जिसके बाद बुधवार को हुई डीडीएमए की बैठक में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति दे दी गई. हालांकि डीडीएमए के आदेश में कहा गया है कि यमुना घाट पर छठ पूजा आयोजन के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी. जिसे लेकर एक बार फिर सियासी बवाल शुरू हो गया है.
Aryan Khan Bail: कोर्ट से आर्यन खान की रिहाई का आदेश जारी, आज आएंगे जेल से बाहर