Sanjay Raut Met Sharad Pawar: वसूली मामले को लेकर सियासत गरम, शरद पवार से मिले संजय राउत, जानें क्या हुई चर्चा
Sanjay Raut Met Sharad Pawar: शिवसेना नेता संजय राउत ने आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर पुलिस निरीक्षक आशा कोकरें और नंद कुमार गोपाल की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत की.
Sanjay Raut Met Sharad Pawar: शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच आज मुलाकात हुई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पुलिस निरीक्षक आशा कोकरें और नंद कुमार गोपाल की गिरफ्तारी को लेकर बातचीत हुई.
दरअसल, परमबीर वसूली मामले में महाराष्ट्र सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आशा कोकरें और नंद कुमार गोपाल को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिसकर्मियों को पहले राज्य सीआईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इस तरह की कार्रवाई स्टेट पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिराएगा- संजय राउत
सूत्रों के मुताबिक संजय राउत ने इस पूरे मामले को लेकर शरद पवार से बात करते हुए कहा कि स्टेट पुलिस अधिकारियों पर इस तरह से हो रही कार्रवाई से उनका मनोबल गिरेगा. मुंबई पुलिस आयुक्त रहते वक्त परमवीर सिंह ने दिए आदेशों पर अमल करने का काम अधिकारी कर रहे थे ऐसा मत संजय राऊत में शरद पवार के सामने व्यक्त किया है.
दोनों पुलिसकर्मियों का काम अच्छा है- संजय राउत
राउत से मुलाकात के बाद शरद पवार ने गृह मंत्री दिलीप वलसेपाटील और मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले से मुलाकात की. स्टेट सीआईडी ने जिन दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है उन दोनों अधिकारियों की छवि और काम अच्छा रहा है ऐसा संजय राउत का मानना है. व्यापारी श्याम अग्रवाल की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस से यह मामला स्टेट सीआईडी के पास ट्रांसफर किया गया था और इस मामले में आगे की जांच सीआईडी कर रही है. कल देर रात स्टेट सीआईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें.
Delhi News: दिल्ली में 11 नवंबर से शुरू होगा ‘इंप्टी ओपेन बर्निंग कैंपेन’, जानें इसके बारे में