नई दिल्ली: पंजाब में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं माहौल गरमाता जा रहा है. कांग्रेस ने जहां अपने सीएम कंडीडेट के तौर पर कैप्टन अमरिंदर के नाम का एलान कर दिया है. तो आम आदमी पार्टी ने भी 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाने का वादा कर दिया है. बीजेपी भी पीछे नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी ने जालंधर से विरोधियों को ललकारा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जालंधर में विरोधी दलों कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने पर मुझ पर जुल्म हुए हैं. तीन महीनें में मुझपर क्या जुल्म हुए हैं ये मैं ही जानता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस डूबती नैया है वह पंजाब को पार नहीं लगा सकती है. कांग्रेस अब बीती बातों से ज्यादा कुछ नहीं है. सत्ता के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने लेफ्ट से हाथ मिलाया. पहले यूपी में कांग्रेस ने सपा को कोसा और फिर उसी से गठबंधन कर लिया.

जालंधर में बोले पीएम मोदी, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने पर मुझ पर जुल्म हुए’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अमृतसर जिले के मजीठा में एक चुनावी रैली में एलान कर दिया कि अमरिंदर सिंह ही पंजाब के अगले सीएम होंगे. हालांकि अमरिंदर सीएम तभी बनेंगे जब कांग्रेस की पंजाब में सरकार बनेगी, लेकिन राहुल के इस एलान से ये तय हो गया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी भी तो सिद्धू डिप्टी सीएम नहीं होंगे. क्योंकि सीएम और डिप्टी सीएम एक जाति का नहीं हो सकता. राहुल का एलान, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में होंगे कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार'

राहुल गांधी ने इस मौके पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने वादे बहुत किए लेकिन किया कुछ नहीं. लेकिन विरोधियों की परवाह किए बगैर आम आदमी पार्टी ने पंजाब का अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें आम आदमी कैंटीन में 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाने का वादा किया गया है. पंजाब के किसानों का कर्ज दिसंबर 2018 तक माफ करने, 25 लाख लोगों को रोजगार देने और नशे के कारोबार में लगे नेताओं को जेल भेजने और उनकी संपत्ति सीज करने का वादा किया गया है. पंजाब: AAP का घोषणापत्र जारी, 5 रुपए में खाना और एक महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का वादा

पंजाब में 4 फरवरी को सभी 117 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, सत्ताधारी बीजेपी, अकाली गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है. मोदी पंजाब में मुद्दा नहीं, इसलिए उनका नाम नहीं लेता: केजरीवाल