(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election: भदोही में कालीन एक्सपो मार्ट के उद्घाटन को लेकर BJP और SP में सियासत तेज, अखिलेश यादव ने तीसरी बार उद्घाटन होने के लगाए आरोप
Carpet Expo Mart Bhadohi: अखिलेश यादव ने कहा कि कई परियोजनाओं का बीजेपी फिर से उद्घाटन कर रही है. बीजेपी को दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए.
UP Assembly Election: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस साल क्षेत्र के बुनकरों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए भदोही में कालीन एक्सपो मार्ट का उद्घाटन किया. 5500 वर्ग मीटर में फैला एक्सपो मार्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. हालांकि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस परियोजना का उद्घाटन तीसरी बार हो रहा है और यह जनता के पैसे की सरासर बर्बादी है.
उद्घाटन पर जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन की कई परियोजनाओं का बीजेपी फिर से उद्घाटन करने में लगी है. तीसरी बार 'भदोही कालीन एक्सपो-मार्ट' के उद्घाटन किया गया. बाबतपुर-भदोही सड़क और अन्य अधूरे प्रोजेक्ट के बारे में सरकार कब बताएगी? उन्होंने कहा कि बीजेपी को दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए. भदोही के पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी से नेता जाहिद बेग ने बताया कि भदोही के लोगों का सपना था 'कालीन एक्सपो मार्ट' जिसका अखिलेश यादव ने उद्घाटन किया था उसके बाद दो बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसका उद्घाटन कर दिया है.
बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज
वही बीजेपी MLA रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आरोपों को झुठलाया है और कहा कि जो कोई भी यह साबित कर सकता है कि अखिलेश यादव ने एक जमीन तक लॉन्च की है, उस दिन रविंद्र त्रिपाठी इस्तीफा दे देंगे. तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं. जब बीजेपी की सरकार आई तो हमने उन्हें पैसा दिया. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा "मुझे पेट्रोल की कीमत के बारे में पता है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दिशा में काम कर रहे हैं और इसे कम कर रहे हैं. मैं सिर्फ यह कहने की कोशिश कर रहा हूं कि कांग्रेसियों ने इसे कम करने की कोशिश क्यों नहीं की.
कालीन उद्योग का केंद्र है भदोही
भदोही जिला उत्तर प्रदेश का एक जिला है. ज्ञानपुर शहर जिला मुख्यालय है. भदोही भारत में कालीन उद्योग के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है और इसे 'कालीन शहर' के रूप में जाना जाता है. भदोही के कालीनों पर 'भौगोलिक संकेत' का टैग लगा होता है. यह जिला तीन तहसीलों, औराई तहसील, भदोही और ज्ञानपुर, और छह ब्लॉक, भदोही, सूर्यावां, ज्ञानपुर, दीघ, अभोली और औराई में विभाजित है. जिले में 79 न्याय-पंचायत और 489 ग्राम पंचायतों के साथ 1075 आबादी वाले और 149 गैर-आबादी वाले गांव हैं. जिले में नौ थाने हैं.
''कांग्रेस और SP के पास मुद्दे नहीं''
बीजेपी विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए कोई मुद्दा नहीं है. कई सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उत्तर प्रदेश में भी सबसे ज़्यादा समाजवादी पार्टी का शासन था, लोगों ने गंगा के विकास की दिशा में काम क्यों नहीं किया? यह सही है कि विकास कार्य किसी ने नहीं किया. वे जो कुछ भी गलत कह रहे हैं. भदोही की बात करें तो आज हम सड़कें बना रहे हैं, आजादी के बाद गंगा पर सिर्फ 6 पुल थे, अब इन साढ़े चार सालो में 8 पुल बन गए हैं. साढ़े चार साल में हमने 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम पूरा किया है.
भदोही के पूर्व विधायक ने और एसपी नेता जाहिद बेग ने दावा किया समाजवादी पार्टी विकास और किसान के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास कुछ काम नहीं. वे सिर्फ मुकदमा फाइल करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब्बाजान ,पाकिस्तान , हिन्दू , मुस्लिम के अलावा कोई मुद्दा नहीं हैं. लेकिन जनता इस बार सब जान चुकी है कि बीजेपी सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है.