The Kerala Story: पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' बैन करने पर बीजेपी हमलावर, पूछा- क्या ममता बनर्जी को ISIS से है हमदर्दी?
The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' फिल्म पर सियासत अपने चरम पर पहुंच चुकी है. तमिलनाडु में फिल्म के शो दिखाने से इनकार के बाद अब द केरला स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है.
Politics Over The Kerala Story Film: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. अब इसे लेकर राजनीति और तेज हो गई है. इसके बाद से ही बीजेपी बंगाल की ममता सरकार पर लगातार हमलावर है. नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने भी ट्वीट कर सीएम ममता बनर्जी पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ममता को आईएसआईएस (ISIS) से सहानुभूति है? अगर यह फिल्म दिखाई जाती है तो पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था क्यों बाधित होगी?
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जहां तक उन्हें पता है, फिल्म "द केरला स्टोरी" केरल में धार्मिक सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि चरमपंथी धार्मिक मौलवियों की तरफ से महिलाओं को कैसे कट्टरपंथी बनाया जाता है. यह फिल्म बताती है कि कैसे महिलाओं को केरल में धर्मांतरित किया गया और कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन- आईएसआईएस के लिए लड़ने के लिए अफगानिस्तान, यमन और सीरिया जैसे देशों में भेजा गया.
'वापस लिया जाए फिल्म पर बैन का फैसला'
उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म आईएसआईएस के खिलाफ है और यह काम करने का तरीका है. क्या सीएम ममता बनर्जी की आईएसआईएस के साथ सहानुभूति है? उन्होंने पूछा कि अगर यह फिल्म दिखाई जाती है तो पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था क्यों बाधित होगी? उनका मानना है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए या फिर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम नहीं होने पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
As far as I know, the movie - "The Kerala Story" is based on the religious indoctrination in Kerala focussing on how women are radicalised by extremist religious clerics. This film articulates how women were converted in Kerala and were sent to countries like Afghanistan, Yemen… pic.twitter.com/LWKLQmdJhN
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 8, 2023
दिग्गज अदाकारा शबाना भी कर रही है फिल्म का सपोर्ट
उन्होंने याद दिलाया कि केरल हाई कोर्ट ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. फिल्मी हस्ती और दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी भी फिल्म के सपोर्ट में सामने आई हैं और उन्होंने ट्वीट किया है कि, "एक बार फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से पारित कर दिए जाने के बाद किसी को भी इसका विरोध करने का अधिकार नहीं है.''
ये भी पढ़ें: