'राजनीति में एक कहावत है कि...' राज्यसभा के 72 सांसदों के रिटायरमेंट पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों में सदन में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा, एके एंटनी, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, मैरी कॉम, स्वप्न दासगुप्ता शामिल है.
!['राजनीति में एक कहावत है कि...' राज्यसभा के 72 सांसदों के रिटायरमेंट पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे Politics often ups downs but should never leave ground says LoP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha 'राजनीति में एक कहावत है कि...' राज्यसभा के 72 सांसदों के रिटायरमेंट पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/3eda5e388eb75bfb790ffe754bddfd2f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संसद के उच्च सदन राज्यसभा से आज 72 सांसद रिटायर हो गए. इस मौके पर सभापति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पूरे सदन ने सांसदों को विदाई दी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'राजनीति में एक कहावत है कि उतार-चढ़ाव अक्सर आते रहते हैं लेकिन कभी भी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए. लोगों के लिए काम करते समय हमें इसे ध्यान में रखना चाहिए.'
खड़गे ने आगे कहा, 'राज्यसभा एक स्थायी सदन है, कुछ सदस्य रिटायर होंगे जबकि कुछ अन्य आएंगे. यह हमेशा चलता रहेगा. हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अच्छे से काम करें. नेहरू जी ने राज्यसभा को शक्ति और अन्तरंगता प्रदान की. उन्होंने राज्यसभा सांसदों को विभिन्न समितियों का सदस्य बनाया.'
खड़गे ने ये भी कहा, अपर हाउस चैम्बर ऑफ आइडियाज़ है. पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री गण तक होते हैं युवा भी होते हैं. रूलिंग और अपोजिशन के लोग होते हैं जिनसे नई नई चीज़ सीखने को मिलता है. मेरी पार्टी के 13 सदस्यों को हम विदा कर रहे हैं. आनंद शर्मा और जय राम रमेश को भी जिन्हें बहुत अनुभव है. ये अनुभव आज हमसे विदा हो रहा है. अम्बिका सोनी और चिदम्बरम साहब को भी विदाई दे रहे हैं जिनका कानूनी ज्ञान हमें मिलता रहा.
फेयरवेल पर पीएम मोदी ने भी दी विदाई
राज्यसभा सांसदों के फेयरवेल में पीएम मोदी ने कहा, 'ये आजादी का अमृत महोत्सव है. हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है. अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें-
रूस से ज्यादा तेल खरीदने पर अमेरिका को लगी मिर्ची, भारत से कहा- इसमें 'बड़ा जोखिम' है
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल कीमतों की पड़ोसी देशों से की तुलना, कहा- प्रश्न न पूछो 'फकीर' से...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)