(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बंगाल में आठ चरणों में चुनाव पर सियासत, बीजेपी ने कहा- सीएम ममता को हार की आशंका
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंगाल में आठ चरणों में चुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी को ही जिम्मेदार बताया है.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव करने का ऐलान किया गया है, जिसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आठ चरणों में चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग पर ही निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ चरणों में चुनाव करवाने का फैसला चुनाव आयोग ने बीजेपी के दबाव में किया है .
वहीं बीजेपी ने आठ चरणों में चुनाव के लिए ममता बनर्जी को ही कठघरे में खड़ा करते हुए पलटवार किया है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री और उत्तर बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव का कार्यभार संभाल रहे प्रहलाद पटेल ने आठ चरणों में चुनाव के लिए ममता बनर्जी को ही जिम्मेदार बताया है.
एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए पटेल ने कहा कि पिछले दस सालों में बंगाल में हुई हिंसा और खराब कानून व्यवस्था के चलते ही चुनाव आयोग को ऐसा कदम उठाना पड़ा है. पटेल ने कहा कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी के नेताओं से फीडबैक नहीं लिया था.
हार की आशंका
उन्होंने कहा कि राज्य के ही नौकरशाहों और अधिकारियों से फीडबैक लेकर आयोग ने यह फैसला किया होगा. पटेल ने पूछा कि अगर चुनाव निष्पक्ष होता है तो ममता बनर्जी को क्या दिक्कत है? पटेल ने सीएम ममता बनर्जी पर सियासी वार करते हुए कहा कि वो पहली बार खुद चुनाव में हार की आशंका से डरी नजर आ रही हैं.
कितनी सीटें जीतने का लक्ष्य
इसके साथ ही पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह के उस दावे को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल चुनाव में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पार्टी के जरिए जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि ये नारा आज का नहीं, बल्कि बरसों पुराना है.