‘जय बजरंगबली' नारे पर राजनीति! कांग्रेस नेता रहमान के बयान पर बीजेपी का पलटवार, बोले- लोग नाम से भी हो रहे भयभीत
Politics Over Jai Bajrangbali Slogan: पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री रहमान खान ने ‘जय बजरंग बली’ नारे से आपत्ति जताई है. इसपर अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने उनका पलटवार किया है.
Sudhanshu Trivedi On Congress: राजधानी दिल्ली में बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस नेता के रहमान के ‘जय बजरंग बली’ नारे से आपत्ति जताने वाले बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली के नाम से तो भय दूर भागता है. अब कौन लोग उनके नाम से भयभीत हो रहे हैं यह सभी लोग बेहतर समझते हैं. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता लेकिन फिर भी इस तरह की बात करने वाले लोग केवल गुमराह करने का काम करते हैं.
इसके अलावा सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल सत्येंद्र जैन से कुछ भी करा देते हैं और पार्टी को पता भी नहीं लगने देते हैं. उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त में केवल दुख और दर्द दिया है. केजरीवाल पहले ही जो बोलना था बोल चुके हैं. उनके लिए अटल जी की पंक्ति याद आती है. बोलने के लिए बुद्धि औऱ चुप रहने के लिए विवेक की जरूरत होती है.
क्या बोले थे के रहमान?
पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री के रहमान खान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा है कि वो मतदान करते समय ‘जय बजरंग बली’ नारा लगाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ये बात नहीं बोलनी चाहिए थी. वो पूरे देश के प्राइम मिनिस्टर हैं और वो ये बात कह रहे हैं तो ये सही नहीं है. जय बजरंग बली नारे से अल्पसंख्यकों में डर का माहौल बनेगा.
ये भी पढ़ें:
'2024 में विपक्ष का एकजुट होना जरूरी', ममता बनर्जी बोलीं- जांच एजेंसियां नहीं देंगी BJP को वोट