एक्सप्लोरर
Advertisement
Ravana Remark Row: गुजरात में पीएम मोदी का 'रावण' वाला वार, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- वो देते हैं चार क्विंटल गालियां| 10 Updates
Gujarat Assembly Election 2022: गुरुवार (1 दिसंबर) को गुजरात की सियासी हवा में रावण शब्द जमकर गूंजा. पीएम मोदी और अमित शाह ने जहां वार किया तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पलटवार भी आया.
Gujarat Election 2022: गुजरात में एक तरफ जहां मतदाता लंबी-लंबी कतारों में मतदान कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के प्रचार में एक शब्द गूंज रहा था 'रावण'. इस शब्द के तीर गुजरात के सियासी रण में गुरुवार को खूब चले. खुद पीएम मोदी ने खरगे के रावण वाले बयान पर तंज कसा तो वहीं अमित शाह ने भी इस शब्द को लेकर तीखा वाण छोड़ा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के ‘रावण’ वाले कमेंट का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार (1 दिसंबर) को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच होड़ मची है कि कौन उन्हें सबसे ज्यादा भद्दी गाली दे सकता है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा.’
- पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं खरगे जी का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें पार्टी हाई कमान के आदेशों का पालन करना होता है. उन्हें यह कहने के लिए मजबूत किया गया कि मोदी के रावण जैसे 100 सिर हैं.’’
- पीएम मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन कांग्रेस इस बात से अनभिज्ञ है कि गुजरात राम भक्तों का प्रदेश है. जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर कभी यकीन नहीं किया वे सिर्फ मुझे गाली देने के लिए रामायण के ‘रावण’ को लेकर आए हैं. कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल और देश के प्रधानमंत्री का अपमान करना उनका अधिकार है.’’
- पीएम मोदी ने कहा, ‘‘उनके लिए परिवार ही सब कुछ है. परिवार को खुश करने के लिए वे कुछ भी करेंगे. कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी के खिलाफ सबसे भद्दी गाली देगा और कौन सबसे अधिक जहर उगलेगा.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक नेता ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया था.
- पीएम मोदी के अलावा अमित शाह ने भी रावण वाले बयान पर रिएक्शन दिया. अमित शाह ने कहा, ‘जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है. इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी.’
- मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में एक रैली में कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से “उनका चेहरा देखकर वोट करने” के लिए कहते हैं. खरगे ने पूछा था, ‘‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.’’ खरगे के कमेंट पर बीजेपी और उसके वरिष्ठ नेताओं ने भी गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया.
- वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्तपतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रति दिन कांग्रेस को चार क्विंटल गालियां देते हैं और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हैं.
- उन्होंने कहा, 'मोदी दावा करते हैं कि कांग्रेस उन्हें प्रति दिन दो किलोग्राम गालियां देती है, लेकिन सच यह है कि आप हमें हर दिन चार क्विंटल गालियां देते हैं. कभी-कभी आप मुझे या सोनिया गांधी या राहुल गांधी को निशाना बनाते हैं. हमें गालियां दिए बिना आपको खाना नहीं पचता है, लेकिन नागरिकों के लिए, हम कभी कुछ नहीं कहते हैं.’’
- खरगे ने मोदी और उनकी सरकार पर ‘संपत्तियां बेचने’ का भी आरोप लगाया, जो पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान खड़ी की गई थीं. उन्होंने कहा, 'हमने अतीत में जो कुछ भी बनाया था, मोदीजी सब कुछ बेच रहे हैं, चाहे वह बंदरगाह हो या हवाई अड्डे. ऐसी संपत्तियां बेचने के बाद, वे हमसे सवाल करते हैं कि हमने पिछले 70 साल में क्या किया. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप जो कुछ भी बेच रहे हैं, उन्हें हमने बनाया था.’’
- पीएम मोदी के वार पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, उस बारे में क्या जो उन्होंने (पीएम मोदी) कई बार सबसे खराब भाषा में सोनिया गांधी का अपमान किया है और जिस क्रूर तरीके से उन्होंने संसद में डॉ. मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाया है.
- जयराम रमेशन ने कहा, क्या मुझे प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाना चाहिए कि उन्होंने 8 फरवरी 2017 को राज्यसभा में डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में क्या कहा था, कि वह 'रेनकोट पहनकर नहाने की कला' जानते हैं. क्या किसी पीएम द्वारा अपने पूर्ववर्ती पर इससे सस्ती और भद्दी टिप्पणी हो सकती है और वो भी लोकतंत्र के मंदिर में?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion