राहुल गांधी का करियर चमकाना मकसद! शरद पवार के बयान पर BJP ले रही मजे, रिजिजू बोले- हो गए पॉलिटिकली फेल
Kiren Rijiju On Adani Row: अडानी को टार्गेट कर रही कांग्रेस को एनसीपी से बड़ा झटका लगने के बाद अब बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है.
![राहुल गांधी का करियर चमकाना मकसद! शरद पवार के बयान पर BJP ले रही मजे, रिजिजू बोले- हो गए पॉलिटिकली फेल politics over adani row kiren rijiju says rahul gandhi become political failure राहुल गांधी का करियर चमकाना मकसद! शरद पवार के बयान पर BJP ले रही मजे, रिजिजू बोले- हो गए पॉलिटिकली फेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/a52a65f133b2d1f4174a5474893681be1667051492161555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adani Row: एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को गलत बताने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस के मजे लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि धीरे-धीरे हर कोई कांग्रेस का साथ छोड़ रहा है. उनके इस बयान से विपक्षी एकता पर भी सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. अब इस मामले को लेकर कानून मंत्री किरेन रिजिजू का भी बयान सामने आ चुका है.
रिजिजू ने कहा कि वह इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाई है लेकिन यह सारा मुद्दा केवल राहुल गांधी के करियर को चमकाने के लिए उठाया जा रहा है. किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अब पॉलिटिकली फेल हो गए हैं. देश हमेशा केवल संविधान से चलता है.
एनसीपी चीफ शरद पवार ने जेपीसी जांच की मांग को गलत बताने के बाद दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने जेपीसी जांच पर विपक्ष की मांग को गलत ठहराया. हालांकि, बढ़ते बवाल के बीच उन्होंने कहा कि जेपीसी में 21 में से 15 सदस्य सत्ताधारी पार्टी के होंगे, इसलिए ज्यादातर लोग सत्ताधारी पार्टी के हों तो आखिर वहां देश के सामने सच्चाई कहां तक आ पाएगी. इसलिए मैंने कहा, इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की स्वतंत्र टीम करे.
'विपक्ष की एकजुटता में कोई दरार नहीं आएगी'
वहीं, राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अडानी मामले पर चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या एनसीपी की अपनी-अपनी अलग राय हो लेकिन इससे विपक्ष की एकजुटता में कोई दरार नहीं आएगी. दरअसल, अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर कांग्रेस पूरे संसद सत्र के दौरान हमलावर रही. अब शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का कारण मिल गया है.
ये भी पढ़ें: 'हम भी लगाते थे टाटा-बिरला पर आरोप', अडानी मामले पर JPC जांच को लेकर शरद पवार ने अब क्यों कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)