'21 किमी अधूरे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन क्यों?' सुरजेवाला बोले- जनता की जान को खतरा, लेते हैं दूसरों का क्रेडिट
Bangalore-Mysore Expressway: माना जा रहा है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास में अहम योगदान देगा और लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलने वाली है.
Bangalore-Mysore Expressway: आज (12 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bangalore-Mysore Expressway) का उद्धघाटन करने वाले हैं. इस बीच अब कांग्रेस (Congress) ने बड़ा बयान जारी किया है. कांग्रेस का दावा है कि एक्सप्रेस वे का काम अभी अधूरा है. कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Bangalore-Mysore Expressway) ने कहा कि पीएम एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं वो आधे–अधूरे नेशनल हाईवे को राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए उद्घाटन क्यों कर रहे हैं?
सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह से केंद्र की मोदी सरकार लोगों की जान को खतरे में डालने का काम कर रही है. 21 किलोमीटर हाईवे अधूरा पड़ा है. कई जगहों पर अंडर पास और सर्विस रोड नहीं बने हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने इसे नेशनल हाइवे घोषित किया था. जमीन अधिग्रहण भी कांग्रेस ने किया और आज पीएम मोदी इसका क्रेडिट ले रहे हैं. उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है.
कांग्रेस नेता ने दागे सवाल
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सवाल किया कि पीएम राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं जो आधा-अधूरा, खंडित, खस्ताहाल और पूरा होने से काफी दूर है. उन्होंने कहा कि राजमार्ग के 118 किलोमीटर लंबे हिस्से के दोनों तरफ सर्विस रोड का काम पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) की तरफ से निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं किया गया है.
'NH पर 300 दुर्घटनाएं'
उन्होंने कहा कि कई जगहों पर निर्माण अवैज्ञानिक है. अक्टूबर 2022 से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर 300 दुर्घटनाएं, 90 मौतें और 122 गंभीर चोटों के मामले सामने आए हैं. इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से पूरी तरह तैयार बताया जा रहा है. उन्होंने पूछा कि आखिर पीएम सार्वजनिक सुरक्षा के खतरे से बेखबर क्यों हैं.
ये भी पढ़ें: