बेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19 मामलों में लगातार हो रही वृद्धि पर राजनीति तेज हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु के बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रमुख डी के शिवकुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कोरोना प्रसार को रोकने में विपल रहने का आरोप लगाया.
कोरोना मामले पर राजनीति तेज
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का बयान सरकार की अक्षमता को साबित करता है. उन्होंने कहा, "हमें ऐसी सरकार क्यों चाहिए जब महामारी का मुकाबला नहीं कर सकती है. सरकार की अक्षमता ने लोगों को भगवान की दया पर छोड़ दिया है.” गौरलतब है कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण की फैलती संख्या पर केवल भगवान के बचाने की अपील की थी. कांग्रेस के आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु ने विपक्ष से राजनीति ना करने की अपील की.
स्वास्थ्य मंत्री ने बयान पर दी सफाई
उन्होंने अपनी सफाई में कहा, "मैंने कहा था कि लोगों के सहयोग के अलावा भगवान को भी हमारी रक्षा करनी चाहिए लेकिन मीडिया के एक वर्ग ने इसका यह अर्थ निकाला कि श्रीरामुलु कोरोना वायरस फैलने को लेकर असहाय हो चुके हैं. मेरा कहने का मतलब था कि जब तक टीका नहीं आ जाता, भगवान ही हमें बचा सकते हैं. हमारे बयान को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए."
सूरत: मंत्री के बेटे को फटकार लगाने वाली महिला पुलिसकर्मी आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है
केरल: सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ने कहा- आईएएस अधिकारी शिवशंकर को निलंबित किया गया