India Australia Cricket Diplomacy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज स्टेडियम में हैं. इसे लेकर कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसे पीएम मोदी का सेल्फ ऑब्सेशन यानी आत्ममुग्ध करार दिया है. 


एक तरफ कांग्रेस इसे सेल्फ ऑब्सेशन कह रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने पलटवार में इसे क्रिकेट डिप्लोमेसी बताया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, "अपने जीवन काल में जिस स्टेडियम का नाम आपने खुद के नाम पर रखा है, उस स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर कर रहे हैं. यह आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा है." 


बीजेपी ने बताया क्रिकेट डिप्लोमेसी


इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा की और कहा, “क्रिकेट डिप्लोमेसी। यह काम करता है." दरअसल, मोदी और अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती के 75 साल पूरे होने के अवसर पर विशेष रूप से डिजाइन की गई गोल्फ कार पर पूरे मैदान में लैप ऑफ ऑनर किया. दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी टीम के कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी. 






8 मार्च को भारत पहुंचे थे अल्बनीज 


दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 'हॉल ऑफ फेम संग्रहालय' का भी दौरा किया. अल्बनीज बुधवार (8 मार्च) शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे. उन्होंने महात्मा गांधी के पूर्व घर साबरमती आश्रम की यात्रा सहित कुछ कार्यक्रमों में भाग भी लिया और जमकर होली भी खेली. अल्बनीज ने बाद में घोषणा की कि उनके देश और भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा योग्यता मान्यता तंत्र को अंतिम रूप दे दिया है. 






ये भी पढ़ें: 


'फ्रॉड और क्रिमिनल आदमी बदलते हैं फोन', कपिल मिश्रा बोले- गुप्ता जी का मैसेज देख आई सिसोदिया की याद