भारत-पाकिस्तान वाले विवादित ट्वीट पर फंसे बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा, चुनाव आयोग की शिकायत पर केस दर्ज हुआ
कपिल मिश्रा ने ट्वीट में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तुलना हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से कर दीबीजेपी ने मॉडल टाउन सीट से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है, कपिल मिश्रा ने कहा कि सच बोलने में डर कैसा
नई दिल्ली: मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा मुश्किल में पड़ गए हैं. भारत पाकिस्तान वाले विवादित ट्वीट को लेकर कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने ये केस दर्ज किया है. कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को ये ट्वीट किया था. चुनाव आयोग ने खुद इस ट्वीट पर संज्ञान लिया था. रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कपिल मिश्रा ने दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तुलना हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से कर दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान काम मुकाबला होगा.''
अब कपिल मिश्रा के ट्विटर टाइमलाइन पर विवादित ट्वीट नहीं दिख रहा है. निर्वाचन आयोग ने ट्विटर से कपिल मिश्रा का ट्वीट हटाने का निर्देश दिया था. वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम.''
मैं अपने बयान पर कायम हूं- कपिल मिश्रा
ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया गया. चुनाव आयोग के नोटिस पर कपिल मिश्रा ने कहा "सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिग हूं. सच बोलना इस देश में अपराध नहीं है. मैंने सच बोला. मैं अपने बयान पर कायम हूं.''
अपने कए दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा लिखा, ''हिन्दू मुस्लिम कौन कर रहा हैं. वो सिसोदिया जो कहते हैं शाहीन बाग के साथ खड़े है. वो प्रियंका गांधी जो तुर्कमान गेट में गाड़ियां जलाने वालों का साथ देती हैं. वो केजरीवाल जो दंगाइयों को 5- 5 लाख रुपये बांट रहे हैं. जो अमानतुल्ला, शुएब इकबाल जैसे भड़काउ लोगो को टिकट दे रहे हैं.''
बता दें कि मॉडल टाउन सीट पर कपिल मिश्रा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अखिलेश पति त्रिपाठी और कांग्रेस की आकांक्षा ओला से होगा. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग है और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.