Exit Poll Of Polls Result 2023: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि दो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को इन चुनाव से क्या मिला? क्या इसका असर अगले 2024 के आम चुनाव पर पड़ेगा?
विभिन्न पोल पर नजर डालें तो राजस्थान में रिवाज कायम रहने के कारण बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा तो कई में वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कई पोल के मुताबिक सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिख रही है, लेकिन बीजेपी यहां उसे कड़ी टक्कर दे रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है, लेकिन कई में बीजेपी उसे टक्कर दे रही है. ऐसे में आईए जानें कि किस पोल में किसे कितनी सीटें मिल रही है?
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें मिल रही है?
एबीपी न्यूज- सी वोटर के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से कांग्रेस को 88 से 112 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. राजस्थान की 200 सीटों में से 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 71 से 91 सीटें हासिल हो सकती है. वहीं बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 41 से 53 तो बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिल सकती है. तेलंगाना में कांग्रेस 119 सीटों में से 49 से 65 पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है तो बीजेपी को 5 से 13 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा मिजोरम में कांग्रेस को 2 से 8 सीटें मिल सकती है.
किस पोल में किसे कितनी सीटें मिल सकती है?
टीवी9-पोलस्ट्रेट के पोल के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी को 100 से 110 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल सकती हैं. इसमें कहा गया है कि राजस्थान में अन्य को पांच से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं.
टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी 108 से 128 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है जबकि कांग्रेस को 56 से 72 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया के पोल में राजस्थान में कांग्रेस 86 से 106 सीटें हासिल कर सकती है तो बीजेपी 80 से 100 सीटें हासिल हो सकती हैं.
किसे कितनी सीटें मिल सकती है?
टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में के मुताबिक, कांग्रेस को 230 सीटों में 111-121 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी के खाते में 106 से 116 सीटें जा सकती है. वहीं रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल में राज्य में बीजेपी को 118-130 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस को 97 से 107 सीटें हासिल हो सकती हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 36 से 46 सीटें हासिल हो सकती हैं.
तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी?
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस 63-79 सीटें हासिल हो सकती है. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समति (BRS) को 31-47, एआईएमआईएम को 5-7 और बीजेपी को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 58 से 68 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो बीआरएस को 46 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं. बीजेपी को चार से नौ और एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के पोल में कहा गया है कि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 40 में से 14 से 18 सीटें हासिल हो सकती हैं जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 12-16 सीटें हासिल हो सकती हैं तो कांग्रेस को आठ से 10 और बीजेपी को अधिकतम 0 से दो सीटें जीत सकती हैं.
इनपुट भाषा से भी.