Poll of Polls: क्या दोनों राज्यों में फिर एकबार बनेगी बीजेपी सरकार, या कांग्रेस-AAP मारेगी बाजी, देखिए पोल ऑफ पोल्स के नतीजे
Poll of Polls: क्या गुजरात और हिमाचल में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटेगी या विपक्ष में बैठी कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का मौका जनता देगी. कैसा रहेगा आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन? जानिए पोल्स ऑफ पोल के नतीजे.
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग है और नतीजे आठ दिसंबर को गुजरात के साथ ही आएंगे. मतदान से पहले अलग-अलग ओपिनियन पोल्स में गुजरात और हिमाचल की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई है. सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है, तो वहीं इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल के आंकड़ें जारी किए गए हैं. इसके अलावा टाइम्स नाऊ-ईटीजी सर्वे भी सामने आया है. आइए जानते हैं पोल ऑफ पोल्स के क्या नतीजे हैं.
एबीपी-सी वोटर सर्वे
एबीपी-सी वोटर का सर्वे अक्टूबर महीने में किया गया था. इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. बीजेपी गुजरात में 1995 से लगातार सत्ता में है. जीत का सिक्सर लगा चुकी बीजेपी इस बार सातवीं बार सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इस बार बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है. गुजरात में किसकी कितनी है तैयारी और कौन किस पर भारी है. राज्य में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं, जानिए गुजरात चुनाव के इस सबसे ताजा ओपिनियन पोल में.
किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान
एबीपी-सी वोटर सर्वे में राज्य में बीजेपी को बीजेपी- 131-139 सीटें, कांग्रेस को 31-39 सीटें, आप को 7-15 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-32)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 18-22
कांग्रेस- 7-11
आप- 2-4
अन्य- 0-1
दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-35)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 26-30
कांग्रेस- 4-8
आप- 0-2
अन्य- 0-1
सौराष्ट्र में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-54)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 37-41
कांग्रेस- 8-12
आप- 4-6
अन्य- 0-1
मध्य गुजरात में किसे कितनी सीट? (कुल सीट-61)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 46-50
कांग्रेस- 8-12
आप- 1-3
अन्य- 0-2
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. नई सरकार चुनने के लिए राज्य के मतदाताओं का मूड क्या है इसको लेकर अलग-अलग ओपिनियन पोल जारी किए गए हैं. ओपिनियन पोल में मतदाताओं के मिजाज को भांपने की कोशिश की गई है. आइए आज आपको बताते हैं पोल्स ऑफ पोल के नतीजे
इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल
बीजेपी को 46% और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट
इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को 46% वोट मिलेंगे. वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. अगर इन चुनावों के जरिए राज्य में पैर जमाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसे ओपिनियन पोल के मुताबिक सिर्फ 2 फीसदी वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 10 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.
बीजेपी को 68 सीट, कांग्रेस को 25
सर्वे के मुताबिक कुल 68 सीटों में से बीजेपी 41 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी को इस बार भी विपक्ष में बैठना पड़ सकता है. कांग्रेस को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतती नजर नहीं आ रही है. 2 सीटें अन्य के खाते में जा रही हैं.
टाइम्स नाऊ-ईटीजी सर्वे
टाइम्स नाऊ-ईटीजी ओपिनियन पोल में भी गुजरात में बीजेपी की सरकार एक बार फिर वापसी करती दिख रही है. टाइम्स नाउ नवभारत और ईटीजी रिसर्च की ओर से किए गए सर्वे में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को 182 सदस्यीय विधानसभा में 125 से 130 सीटें मिल सकती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतकर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस को इस बार नुकसान हो सकता है. देश की सबसे पुरानी पार्टी को 29-33 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं, पहली बार गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही 'आप' 20-24 सीटों पर कब्जा कर सकती है. अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.