नई दिल्लीः हाल ही में खाली हुई राज्यसभा सीटों पर 26 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने यह ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट जो कि नीरज शेखर के इस्तीफ़ा देने से खाली हुई है और राजस्थान की राज्यसभा सीट जो कि मदन लाल सैनी की मृत्यु की वजह से खाली हुई उस पर भी 26 अगस्त को ही मतदान और मतगणना होगी.


26 अगस्त को होने वाले इस मतदान के लिए 14 अगस्त तक नामांकन किया जा सकता है और 19 अगस्त तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.


नीरज शेखर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक का था लेकिन वो हाल ही में समाजवादी पार्टी और राज्य सभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसी वजह से उत्तर प्रदेश से 1 राज्यसभा सीट खाली हुई है. वहीं मदन लाल सैनी का राज्यसभा का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 तक का था लेकिन उनकी मृत्यु की वजह से यह सीट खाली हुई है.


ऐसे में बीजेपी उम्मीद कर रही है कि उत्तर प्रदेश की सीट पर जीत हासिल कर राज्यसभा में अपने सदस्यों की संख्या को बढ़ा सके जिससे कि भविष्य में सरकार जब कोई महत्वपूर्ण बिल लेकर आए तो राज्यसभा से भी उसको पास करवाने में आसानी हो. फिलहाल अभी बीजेपी/एनडीए राज्यसभा में बहुमत से दूर हैं.


राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए किया पीएम मोदी को आगाह, 'मंदी की ट्रेन तेजी से आ रही है'


झुक गया पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को कल मुहैया कराएगा काउंसलर एक्सेस


दिल्लीः कांग्रेस महासचिवों की बैठक, सवाल अब भी बरकरार- राजीव गांधी की 75वीं जयंती से पहले मिलेगा नया अध्यक्ष


दिल्ली: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल फ्री, 201-400 यूनिट पर 50% सब्सिडी


17 अगस्त को भूटान जाएंगे पीएम मोदी, डोकलाम विवाद समेत कई मुद्दों पर होगी बातचीत