PK On BJP & Rahul: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता से अगले कई दशकों तक नहीं जाने वाली है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं. गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए चुनावी रणनीतिकार ने ये भविष्यवाणी की. गौरतलब है कि इससे पहले, प्रशांत किशोर ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. करीब दो महीने पहले उनके कांग्रेस में ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी.
पीके का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले पीके ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि लखीमपुर कांड के कारण कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की त्वरित वापसी होगी वो ग़लतफ़हमी में हैं. प्रशांत किशोर के मुताबिक दुर्भाग्य से कांग्रेस की गहरी समस्या का कोई तात्कालिक समाधान नहीं है. पीके ने कांग्रेस का नाम लेने की बजाय उसे GOP यानी ग्रैंड ओल्ड पार्टी कहा था.
कौन हैं प्रशांत किशोर?
2014 में बीजेपी का चुनाव प्रचार का काम देखने के बाद राष्ट्रीय क्षितिज पर जबसे पीके चमके तबसे लगातार उनका प्रभाव बढ़ता ही गया है. ये भी किसी से छिपा नहीं है कि कई राजनीतिक दल प्रशांत किशोर को अपने साथ लाने को तैयार हैं.
प्रशांत किशोर ने शुरुआत में 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ काम किया था और उसके बाद जेडीयू में शामिल हो गए थे और पार्टी के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के साथ काम किया था. उन्होंने पंजाब में पार्टी की सहायता भी की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के सलाहकार थे.
इसके अलावा वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन, आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के साथ काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: