Lok Sabha Elections 2024 Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने के मकसद से विपक्षी दलों ने महागठबंधन कर लिया है. जबकि एनडीए (NDA) का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे सियासी माहौल के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया गया है.
ये सर्वे टाइम्स नाउ और ETG ने किया है. जिसमें 1 लाख 35 हजार लोगों की राय ली गई है. ये सर्वे 22 अप्रैल से 15 जून के बीच किया गया है. सर्वे राज्यवार लोकसभा सीटों को लेकर किया गया. जिसके नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे हैं.
महाराष्ट्र में किसे कितनी सीटें?
सर्वे में सवाल किया गया कि महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी को 22 से 28 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि एमवीए (एनसीपी-शरद पवार गुट, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी) की बात करें तो महा विकास अघाड़ी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से दो सीटें जा सकती है. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.
राजस्थान में किसका रहेगा दबदबा
सर्वे में राजस्थान को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे के अनुसार, राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 20-22 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 3-5 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 51%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 10% वोट शेयर मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में कौन मारेगा बाजी?
मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर भी सर्वे किया गया है. सर्वे के अनुसार, एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 22-24 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 5-7 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में जीरो सीट जाती दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 53%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 8% वोट शेयर मिल सकता है.
बंगाल में टीएमसी-बीजेपी में टक्कर
इस सर्वे में पश्चिम बंगाल की सीटों को लेकर भी सवाल किया गया. सर्वे के अनुसार, बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से टीएमसी को 20-22 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि बीजेपी के खाते में 18-20 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं सीपीआईएम को 1-2 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें और अन्य को जीरो सीटें मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-